देश में बढ़े रॉयल एनफील्ड के दिवाने, 33% बढ़ी बिक्री

Edited By ,Updated: 01 Nov, 2016 07:18 PM

maruti suzuki sales in october down

अक्टूबर महीने में मारुति सुजुकी की कुल बिक्री में मामूली गिरावट देखने को मिली है। साल दर साल आधार पर अक्टूबर में मारुति सुजुकी की बिक्री 0.3 फीसदी घटी है।

नई दिल्लीः अक्तूबर महीने में मारुति सुजुकी की कुल बिक्री में मामूली गिरावट देखने को मिली है। साल दर साल आधार पर अक्तूबर में मारुति सुजुकी की बिक्री 0.3 फीसदी घटी है। इस साल अक्तूबर में मारुति सुजुकी ने कुल 1.33 लाख वाहन बेचे हैं। वहीं पिछले साल अक्तूबर में मारुति सुजुकी ने कुल 1.34 लाख वाहन बेचे थे। हालांकि सालाना आधार पर अक्तूबर में घरेलू बाजार में मारुति सुजुकी की बिक्री 1.20 लाख यूनिट से 2.2 फीसदी बढ़कर 1.23 लाख यूनिट रही है लेकिन अक्तूबर में मारुति सुजुकी का एक्सपोर्ट घट गया है। सालाना आधार पर अक्तूबर में मारुति सुजुकी का एक्सपोर्ट 13146 यूनिट से 23.7 फीसदी घटकर 10029 यूनिट रहा है।

रॉयल एनफील्ड की बिक्री अक्तूबर में 33% बढ़ी  
आइशर मोटर्स के दुपहिया वाहन डिवीजन, रॉयल एनफील्ड की अक्तूबर माह की बिक्री पिछले साल इसी महीने के मुकाबले 33 प्रतिशत उछलकर 59,127 तक पहुंच गई।   आइशर मोटर्स ने बंबई शेयर बाजार को भेजी जानकारी में कहा है, अक्तूबर 2015  में उसने 44,522 दुपहिया वाहन बेचेे। हालांकि, घरेलू बाजार में अक्तूबर 2016 में उसने 58,369 दुपहिया बेचे जबकि एक साल पहले घरेलू बाजार में 44,138 दुपहिया बिके थे। अक्तूबर माह के दौरान रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिलों का निर्यात 95 प्रतिशत बढ़कर 748 इकाई पर पहुंच गया। पिछले साल अक्तूबर में उसने 384 मोटरसाइकिलों का निर्यात किया था।  
PunjabKesari

अक्तूबर में अशोक लेलैंड की बिक्री 28% बढ़ी
अक्तूबर महीने में अशोक लेलैंड की कुल बिक्री में अच्छी बढ़ौतरी देखने को मिली है। साल दर साल आधार पर अक्तूबर में अशोक लेलैंड की बिक्री 28 फीसदी बढ़ी है। इस साल अक्तूबर में अशोक लेलैंड ने कुल 12533 वाहन बेचे हैं। मार्च 2016 के बाद अशोक लेलैंड की बिक्री उच्चतम स्तर पर रही है। वहीं पिछले साल अक्तूबर में अशोक लेलैंड ने कुल 9803 वाहन बेचे थे। साल दर साल आधार पर अक्तूबर में अशोक लेलैंड की मीडियम एंड हैवी कमर्शियल वाहनों की बिक्री 7176 यूनिट से 33 फीसदी बढ़कर 9574 यूनिट रही है। सालाना आधार पर अक्तूबर में अशोक लेलैंड की लाइट कमर्शियल वाहनों की बिक्री 2627 यूनिट से 13 फीसदी बढ़कर 2959 यूनिट रही है।
PunjabKesari
 

हुंदई ने अक्तूबर में 64,372 इकाइयों की रिकॉर्ड बिक्री की  
हुंदई मोटर इंडिया लिमिटेड (एच.एम.आई.एल.) ने कहा कि उसने अक्तूबर 2016 में अब तक की सर्वाधिक मासिक बिक्री यानी 64,372 इकाइयों की बिक्री की है जो अक्तूबर 2015 की बिक्री के मुकाबले 4.3 प्रतिशत अधिक है। एच.एम.आई.एल. ने एक बयान में कहा कि पूर्व वर्ष की समान अवधि में 61,701 इकाइयों की बिक्री की थी।  घरेलू बाजार में हुंदई ने 50,016 इकाई वाहनों की बिक्री की जो बिक्री पिछले साल की समान अवधि के 47,015 इकाई के मुकाबले 6.4 प्रतिशत अधिक है। हुंदई मोटर इंडिया लिमिटेड के प्रबंध निदेशक और सीईआे वाई के कू ने एक बयान में कहा, "हुंदई मोटर्स ने 50,016 इकाइयों के अब तक के सर्वाधिक घरेलू बिक्री के साथ अक्तूबर 2016 में कुल 64,372 इकाइयों की एकीकृत बिक्री की है।" 
PunjabKesari

टोयटा किर्लोस्कर मोटर की अक्तूबर में बिक्री छह प्रतिशत घटी  
टोयटा किर्लोस्कर मोटर के वाहनों की अक्तूबर 2016 में घरेलू बिक्री 6.06 प्रतिशत घटकर 11,651 इकाई रह गई। टोयटा किर्लोस्कर मोटर (टी.के.एम.) ने एक बयान में कहा कि पिछले वर्ष की समान अवधि में उसने 12,403 इकाइयों की बिक्री की थी।  टी.के.एम. के निदेशक और वरिष्ठ उपाध्यक्ष, बिक्री और विपणन, एन राजा ने कहा, "पिछले 2 महीने में इस संयंत्र में उत्पादन हमारी योजना से कम रहा है जिसका कारण अनदेखी छुट्टियां थी जो सितंबर में बेंगलूर में अशांति के कारण हुई और इसके अलावा अक्तूबर में त्यौहारों की छुट्टियां थीं। इन सबका हमारे कुल बिक्री पर असर हुआ।"  
PunjabKesari
निसान की बिक्री 88.17 प्रतिशत बढ़ी
प्रीमियम वर्ग की कार बनाने वाले कंपनी निसान मोटर्स इंडिया की घरेलू बिक्री इस साल अक्तूबर में 88.17 प्रतिशत बढ़कर 6,108 वाहन हो गई। पिछले साल के समान महीने में यह आंकड़ा 3,246 वाहन रहा था। कंपनी ने आज जारी बयान में बताया कि इस दौरान चालू वित्त वर्ष में अप्रैल से अक्तूबर माह के बीच कंपनी की कुल बिक्री में 54 प्रतिशत का इजाफा हुआ। गत साल की समान अवधि के 22,180 वाहनों की तुलना में उसकी बिक्री बढ़कर 35,147 वाहन हो गई। बिक्री के आंकड़ों पर टिप्पणी करते हुए निसान मोटर्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक अरुण मल्होत्रा ने कहा कि डाटसन रेडी-गो के शानदान प्रदर्शन और हाल में लांच रेडी- गो स्पोटर्स को मिले जबरदस्त प्रतिसाद से कंपनी का प्रदर्शन बहुत बेहतर हुआ है। 
PunjabKesari

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!