मर्सिडीज ने पर्यावरण दिवस पर NDMC को दान दिया सड़क साफ करने वाला ट्रक

Edited By Punjab Kesari,Updated: 05 Jun, 2017 05:22 PM

mercedes benz donates road sweeper truck to ndmc on world environment day

लक्जरी कार बनाने वाली कंपनी मर्सडीज बेंज इंडिया ने नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) को सड़क की सफाई करने वाला एक अत्याधुनिक दान किया है। कंपनी ने आज विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर यह ट्रक दान किया है।

नई दिल्लीः लक्जरी कार बनाने वाली कंपनी मर्सडीज बेंज इंडिया ने नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) को सड़क की सफाई करने वाला एक अत्याधुनिक दान किया है। कंपनी ने आज विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर यह ट्रक दान किया है। यह परिषद को सड़कों की धूल-गंदगी से होने वाले वायु प्रदूषण से निपटने में मदद करेगा। कंपनी ने एक विज्ञप्ति में कहा कि वैक्यूम से चलने वाले इस सफाई करने वाले ट्रक (रोड स्वीपर ट्रक) का इस्तेमाल नई दिल्ली की सड़कों से धूल साफ करने में किया जाएगा। 
PunjabKesari
कंपनी के उपाध्यक्ष (मानव संसाधन एवं कारपोरेट मामले) सुहास कडलास्कर ने परिषद के चेयरमैन नरेश कुमार को सौंपा। इस अवसर पर केंद्रीय शहरी विकास मंत्री वैंकेया नायडू उपस्थित थे। कंपनी के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी रोलैंड फोल्जर ने कहा कि मर्सिडीज बेंज में हम मर्सिडीज फॉर इंडिया पहल के अंतर्गत निरंतर समाज को योगदान करने के लिये प्रयासरत हैं। फिर चाहे शैक्षणिक सरोकार, ग्रामीण विकास, कौशल सुधार के प्रति योगदान हो या फिर धरती को हरा-भरा बनाने में सहयोग करना। मर्सिडीज-बेंज में हम समाज एवं देश के हित में कार्य करने में सुदृढ़ विश्वास रखते हैं। इस भारतबेंज 1214आर मीडियम ड्यूटी प्लेटफॉर्म पर आधारित ट्रक का निर्माण स्वदेशी कंपनी रूट्स ने किया है। रूट्स सफाई मशीनों और सफाई उपकरणों का निर्माण करने वाली भारत की प्रमुख कंपनियों में से एक है। कंपनी ने अपने कारपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत यह ट्रक परिषद को दान किया है।  

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!