Mercedes ने भारत में लांच की दो नई गाड़ियां, कीमत 1.58 करोड़ रुपए से शुरू

Edited By Punjab Kesari,Updated: 14 Jun, 2017 06:07 PM

mercedes launches two new trains in india  starting from rs 1 58 crores

जर्मन लग्जरी कार कंपनी मर्सिडीज बेंज ने दो नयी एसयूवी गाड़ियां मर्सिडीज AMG G 63 एडिशन 463 और मर्सिडीज AMG GLS 63 भारतीय बाजार में पेश की जिनकी ...

नई दिल्लीः जर्मन लग्जरी कार कंपनी मर्सिडीज बेंज ने दो नयी एसयूवी गाड़ियां मर्सिडीज AMG G 63 एडिशन 463 और मर्सिडीज AMG GLS 63 भारतीय बाजार में पेश की जिनकी कीमत पुणे शोरूम में क्रमश: 2.17 करोड़ रुपए और 1.58 करोड़ रुपए है।आपको बता दें कि कंपनी ने इस साल भारत में यह पांचवां व छठा नया वाहन पेश किया है। कंपनी ने पिछले साल कुल 13 वाहन भारतीय बाजार में पेश किए थे।
PunjabKesari
मर्सिडीज बेंज इंडिया ने एक बयान में कहा इन गाड़ियों की पेशकश से एसयूवी पोर्टफोलियो में उसके वाहनों की संख्या बढ़कर आठ हो गई है।

PunjabKesariमर्सिडीज बेंज इंडिया के सीईओ रोलांड फोल्गर ने कहा कि इस पेशकश के साथ कंपनी ने भारत में अपने एएमजी पोर्टफोलियो को मजबूत किया है। कंपनी को उम्मीद है कि वह इसमें अग्रणी बनी रहेगी।
PunjabKesari
नई मर्सडीज – AMG G 63 में 5.5 लीटर वी8 पेट्रोल इंजन है जो मात्र 5.4 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटा की स्पीड पकड़ने की क्षमता रखता है। इसकी टॉप स्पीड 210 किमी प्रति घंटा है। नई कारों में ऑफ रोड रिडक्शन गियर और इलेक्ट्रॉनिक ट्रैक्शन सिस्टम जैसे फीचर्स हैं।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!