नए साल पर मोदी सरकार देशवासियों को देगी खास उपहार, मिलेगा फायदा

Edited By Punjab Kesari,Updated: 29 Dec, 2017 02:06 PM

modi government will give special gift to the people from january 1

साल 2017 खत्म होने वाला है। नए साल के स्वागत के लिए लोगों ने कई तैयारियां करके रखी हैं। ऐसे में सरकार भी देशवासियों को 2018 में खास तोहफा देने की योजना बनाई है। दरअसल मोदी सरकार ने 1 जनवरी, 2018 से कुछ नए नियम लागू करने का फैसला किया है, जिससे...

नई दिल्‍ली: साल 2017 खत्म होने वाला है। नए साल के स्वागत के लिए लोगों ने कई तैयारियां करके रखी हैं। ऐसे में सरकार भी देशवासियों को 2018 में खास तोहफा देने की योजना बनाई है। दरअसल मोदी सरकार ने 1 जनवरी, 2018 से कुछ नए नियम लागू करने का फैसला किया है, जिससे देशवासियों को फायदा पहुंचने वाला है। दरअसल नए साल पर सरकार लोगों की जिंदगी को पहले से ज्यादा आसान बनाने वाली है।

ये मोदी सरकार के वो तोहफे जिससे होगा आपको फायदा

PunjabKesari
डेबिट कार्ड से भुगतान पर होगा फायदा
मोदी सरकार लंबे समय से डिजीटल ट्रांजेक्शन को बढ़ावा दे रही है। लोगों को इस ओर और अधिक आकर्षित करने के लिए सरकार अब इसमें भी कुछ बदलाव करने जा रही है। दरअसल 1 जनवरी, 2018 से डेबिट कार्ड से भुगतान करना सस्ता हो जाएगा। अगर आप नए साल से डेबिट कार्ड से भुगतान करते हैं तो आरबीआई की तरफ से जारी नए एमडीआर चार्ज लागू होंगे। आरबीआई ने पिछले दिनों मर्चेंट डिस्‍काउंट रेट (MDR) की दर में कटौती की है। MDR जार्च वह होता है जो डेबिट कार्ड से भुगतान करने पर दुकानदार पर लगता है, हालांकि यह ग्राहक को नहीं देना होता है लेकिन कुछ दुकानदार ग्राहक से ही 2 फीसदी तक इस चार्ज को वसूलते हैं। RBI के नए नियम के मुताबिक 20 लाख रुपए तक का सालाना टर्नओवर करने वालों के लिए MDR चार्ज 0.40 प्रतिशत तय किया गया है। 20 लाख से ज्‍यादा के टर्नओवर पर 0.9 फीसदी का एमडीआर चार्ज होगा। यानि कि 20 लाख तक के टर्नओवार वालों के लिए हर ट्रांजेक्शन पर MDR 200 रुपए से ज्‍यादा नहीं होगा और 0 लाख से ज्यादा टर्नओवर वालों के लिए MDR प्रति ट्रांजैक्‍शन 1,000 रुपए से ज्‍यादा नहीं होगा। इतना ही नहीं अगर आप 2000 रुपए या इससे कम की शॉपिंग डेबिट कार्ड के माध्यम से करते हैं तो सरकार इस ट्रांजेक्शन पर लगने वाले एमडीआर को खुद ही वहन करेगी।
PunjabKesari
घर बैठे सिम कार्ड को करें आधार से लिंक
1 जनवरी, 2018 से सरकार घर बैठे आपको अपने मोबाइल सिम कार्ड को आधार से लिंक करने की सुविधा देगी। पहले यह सुविधा 1 दिसंबर, 2017 से शुरू होनी थी लेकिन  टेलीकॉम कंपनियों की अधूरी तैयारियों के कारण यह सुविधा शुरू नहीं हो पाई और इसे 2018 तक टाल दिया गया। नए नियम के मुताबिक अब आप घर बैठे  31 मार्च 2018 तक अपने सिम को आधार से लिंक करा सकते हैं।
PunjabKesari
गोल्‍ड ज्‍वैलरी पर हॉलमार्किंग जरूरी
सरकार 1 जनवरी 2018 से 14 कैरेट, 18 कैरेट और 22 कैरेट ज्‍वैलरी की हॉलमार्किंग को अनिवार्य कर सकती है। अगर ऐसा होता है तो ग्राहकों को गोल्‍ड ज्‍वेलरी की शुद्धता को लेकर चिंता नहीं करनी होगी। वर्ल्ड गोल्ड काऊंसिल (डब्ल्यूजीसी) कापी समय से हालमार्किंग को अनिवार्य कराना चाह रही थी, इसके लिए उसने ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स (बीआईएस) को सिफारिशें भी भेजी हैं। हॉलमार्किंग प्रक्रिया की अनिवार्यता को लेकर तीन चरण होंगे। पहले चरण में 22 शहरों में हॉलमार्किंग अनिवार्य की जाएगी। इन शहरों में मुंबई, नई दिल्‍ली, नागपुर, पटना शामिल हैं। दूसरे चरण में 700 शहर और अंतिम चरण में देश के बाकी शहरों में इसे लागू किया जाएगा। इस कदम से ग्राहक के साथ किसी तरह का धोखा नहीं होगा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!