'न्यू इंडिया' के लिए जुटी मोदी टीम, पीएम ने बताया 15 साल का रोडमैप

Edited By ,Updated: 24 Apr, 2017 02:13 PM

modi team for   new india

नरेंद्र मोदी की अगुवाई में रविवार को नीति आयोग की गवर्निंग काऊंसिल की तीसरी मीटिंग हुई। इसमें पहले 2 मीटिंग में लिए गए फैसलों पर चर्चा हुई।

नई दिल्ली: नरेंद्र मोदी की अगुवाई में रविवार को नीति आयोग की गवर्निंग काऊंसिल की तीसरी मीटिंग हुई। इसमें पहले 2 मीटिंग में लिए गए फैसलों पर चर्चा हुई। मीटिंग में आयोग के उपाध्यक्ष अरविंद पनगढिय़ा ने देश में तेजी से विकास के लिए एक रोडमैप भी पेश किया। इस अवसर पर मोदी ने कहा कि राज्यों के सहयोगी से नए भारत का सपना साकार होगा। उन्होंने कहा कि जी.एस.टी. से ‘एक देश, एक संकल्प और एक चाहत’ की भावना का पता चलता है। नीति आयोग विकास के लिए 15 साल के विजन प्रोग्राम में 7 साल की मीडियम टर्न स्ट्रैटेजी और 3 साल के एक्शन प्लान पर काम कर रहा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वस्तु एवं सेवा कर (जी.एस.टी.) पर आम राय कायम करने के लिए सभी मुख्यमंत्रियों को श्रेय देते हुए कहा कि यह हमारी ‘एक राष्ट्र, एक आकांक्षा और एक दृढ़ संकल्प’ की भावनाओं को परिलक्षित करता है। मोदी के बैठक में शुरूआती संबोधन के हवाले से जारी बयान में कहा गया कि जी.एस.टी. देश के इतिहास में नया कीर्तिमान रचेगा कि किस तरह राज्यों और केन्द्र के आपसी तालमेल से इतना बड़ा कदम उठाया जा सका। मोदी ने कहा कि बिना राज्यों और उनके मुख्यमंत्रियों के सहयोग और सामूहिक प्रयास से नए भारत का सपना पूरा नहीं हो सकता। उन्होंने देश को तेजी से तरक्की के रास्ते पर ले जाने के लिए नया नारा ‘एक राष्ट्र, एक आकांक्षा और एक दृढ़ संकल्प’ दिया। उन्होंने कहा कि सभी मुख्यमंत्रियों ने अपने आदर्श और राजनीतिक मतभेदों को एक तरफ कर जी.एस.टी. के लिए एक मंच पर आने में आम राय बनाई।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!