इस साल नई सूचीबद्ध कंपनियों ने दिया अच्छा रिटर्न

Edited By ,Updated: 15 Apr, 2017 11:08 AM

most newly listed firms deliver smart returns to investors

बाजार में मजबूत धारणा के बीच इस साल सूचीबद्ध होने वाली 5 कंपनियों से 4 अपने निर्गम मूल्य से अधिक मूल्य पर कारोबार कर रही हैं और इनमें कुछ ने तो निवेशकों को 2 गुना तक का रिटर्न दिया है। हाल में सूचीबद्ध कंपनियों के प्रदर्शन के

नई दिल्लीः बाजार में मजबूत धारणा के बीच इस साल सूचीबद्ध होने वाली 5 कंपनियों से 4 अपने निर्गम मूल्य से अधिक मूल्य पर कारोबार कर रही हैं और इनमें कुछ ने तो निवेशकों को 2 गुना तक का रिटर्न दिया है। हाल में सूचीबद्ध कंपनियों के प्रदर्शन के विश्लेषण से पता चलता है कि इस साल अब तक 5 कंपनियों ने अपना आईपीआे लाया। इसमें से 4 ने अपने निर्गम मूल्य के मुकाबले अच्छा रिटर्न दिया। तीस शेयरों पर आधारित बंबई शेयर बाजार का सूचकांक इस साल अब तक 11 प्रतिशत मजबूत हो चुका है। 5 अप्रैल को यह 52 सप्ताह के उच्च स्तर 30,007.48 अंक तक चला गया था। जिन कंपनियों के आईपीआे चमक में रहे, उसमें एवेन्यू सुपरमार्केट नाम से श्रृंखला चलाने वाली डी-मार्ट का शेयर निर्गम मूल्य 299 रुपए की तुलना में 2.62 गुना ऊंचा रहा। वहीं शंकर बिल्डिंग प्रोडक्ट्स अपने आईपीआे मूल्य 460 रुपए की तुलना में 64.68 प्रतिशत ऊंचे पर कारोबार कर रहा है।  

एशिया का सबसे पुराना शेयर बाजार बीएसई का आईपीआे निर्गम मूल्य 806 रुपए के मुकाबले 27.54 प्रतिशत चढ़ गया। इसी प्रकार, म्यूजिक ब्रॉडकास्ट का शेयर निर्गम मूल्य 333 रुपए के मुकाबले 7.64 प्रतिशत चढ़ा है।  इसके विपरीत सीएल एजुकेट का शेयर निर्गम मूल्य 502 रुपए के मुकाबले 15.19 प्रतिशत नीचे कारोबार कर रहा है।  पिछले साल 26 कंपनियों ने आईपीआे के जरिए सामूहिक रूप से 26,000 करोड़ रुपए जुटाए थे और इस लिहाज से 2010 के बाद यह सबसे बेहतर वर्ष रहा।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!