प्राकृतिक रबड़ का उत्पादन सितंबर में 20% बढ़ा

Edited By ,Updated: 31 Oct, 2016 07:13 PM

natural rubber production up 20  in sep

प्राकृतिक रबड़ का उत्पादन सितंबर में 20 प्रतिशत बढकर 60,000 टन हो गया जबकि पिछले महीने इसकी खपत 3.6 प्रतिशत बढ़कर 84,500 टन हो गई।

नई दिल्ली: प्राकृतिक रबड़ का उत्पादन सितंबर में 20 प्रतिशत बढकर 60,000 टन हो गया जबकि पिछले महीने इसकी खपत 3.6 प्रतिशत बढ़कर 84,500 टन हो गई। पिछले वर्ष की समान अवधि में प्राकृतिक रबड़ का उत्पादन एवं खपत क्रमश: 50,000 टन और 81,600 टन का हुआ था।  

रबड़ बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार सितंबर के दौरान आयात 24 प्रतिशत बढ़कर 52,833 टन हो गया जो आयात पिछले वर्ष की समान अवधि के दौरान 42,713 टन का हुआ था। समीक्षाधीन अवधि में इसका निर्यात बढ़कर 221 टन हो गया जो पूर्व वर्ष की समान अवधि में 25 टन का हुआ था। चालू वित्तवर्ष की प्रथम छमाही में प्राकृतिक रबड़ का उत्पादन 10 प्रतिशत बढ़कर 3.05 लाख टन हो गया जो पूर्व वर्ष की समान अवधि में 2.77 लाख टन का हुआ था।  

आंकड़ों में दर्शाया गया है कि अप्रैल से सितंबर की छमाही के दौरान खपत 5.6 प्रतिशत बढ़कर 5,18,930 टन हो गया जो पूर्व वर्ष की समान अवधि में 4,91,260 टन का हुआ था। चालू वित्तवष्र्र की प्रथम छमाही में आयात 6.5 प्रतिशत बढ़कर 2,50,275 टन हो गया जो पूर्व वर्ष की समान अवधि में 2,34,887 टन का हुआ था। इस अवधि के दौरान निर्यात बढ़कर 516 टन हो गया जो पूर्व वर्ष की समान अवधि में 233 टन का हुआ था।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!