शेयर कीमतों में तेजी को आर्थिक वृद्धि से समर्थन की जरूरतः सुब्रमणियम

Edited By Punjab Kesari,Updated: 30 Jan, 2018 04:39 PM

need to support the rise in share prices by the economic growth

मुख्य आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रमणियम ने आज कहा कि शेयर कीमतों में तेजी चिंता का कारण है और आर्थिक वृद्धि के जरिए इसे समर्थन नहीं मिला तो इसमें तीव्र गिरावट आ सकती है। उन्होंने कहा कि चालू वित्त वर्ष में आर्थिक वृद्धि दर कम होकर 6.75 प्रतिशत रहने...

नई दिल्लीः मुख्य आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रमणियम ने आज कहा कि शेयर कीमतों में तेजी चिंता का कारण है और आर्थिक वृद्धि के जरिए इसे समर्थन नहीं मिला तो इसमें तीव्र गिरावट आ सकती है। उन्होंने कहा कि चालू वित्त वर्ष में आर्थिक वृद्धि दर कम होकर 6.75 प्रतिशत रहने का अनुमान है जो 2016-17 में 7.1 प्रतिशत थी।

सुब्रमणियम ने कहा कि पिछले एक-दो साल में भारतीय तथा अमेरिकी शेयर बाजारों की कीमत-आय अनुपात प्रवृत्ति एक जैसी है, यह समान दिशा की ओर बढ़ रहा है। हालांकि, दोनों अर्थव्यवस्थाएं अलग-अलग रास्तों का अनुसरण करती हैं। उन्होंने कहा कि इस वृद्धि को बनाए रखने के लिए जरूरी है कि भविष्य में अर्थव्यवस्था में वृद्धि तथा आय मौजूदा अनुमान के अनुसार होने की आवश्यकता है। मुख्य आर्थिक सलाहकार ने कहा कि अन्यथा उसमें गिरावट को खारिज नहीं किया जा सकता। आर्थिक समीक्षा पेश होने के बाद बंबई शेयर बाजार का मानक सूचकांक कल 233 अंक की बढ़त के साथ रिकार्ड ऊंचाई पर पहुंच गया।

समीक्षा में कहा गया है कि देश की आर्थिक वृद्धि दर 2018-19 में 7 से 7.5 प्रतिशत रहेगी और यह फिर से दुनिया की तीव्र आर्थिक वृद्धि वाली अर्थव्यवस्था का तमगा हासिल कर लेगा। इससे बाजार को बल मिला। समीक्षा में यह भी कहा गया है कि उभरती वृहत आर्थिक चिंता को देखते हुए आने वाले वर्ष में नीतिगत सतर्कता की आवश्यकता होगी। यह स्थिति खासकर उस समय बनती है, जब अंतर्राष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमतें ऊंची बनी रहती है या शेयर बाजारों में तीव्र गिरावट आती है।      

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!