भारत में लांच हुई नई Nissan Terrano, जानिए क्‍या है इसकी कीमत

Edited By ,Updated: 27 Mar, 2017 03:00 PM

new nissan terrano launched in india  know what is its price

निसान इंडिया ने आज भारत में अपडेटेड SUV टेरानो 2017 को लांच कर दिया है। इस SUV के डीजल वेरिएंट की कीमत 9.99 लाख से 13.95 लाख रुपए (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) रखी गई है वहीं इसके पैट्रोल वेरिएंट की कीमत 9.99 लाख रुपए है।

नई दिल्लीः निसान इंडिया ने आज भारत में अपडेटेड SUV टेरानो 2017 को लांच कर दिया है। इस SUV के डीजल वेरिएंट की कीमत 9.99 लाख से 13.95 लाख रुपए (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) रखी गई है वहीं इसके पैट्रोल वेरिएंट की कीमत 9.99 लाख रुपए है।

ये बदलाव हो सकते हैं नई टेरानो में
निसान ने अपडेटेड टेरानो में 22 नए फीचर जोड़े हैं। SUV को इंटिरियर अपडेट दिया गया जिसके तहत डुअल टोन कलर स्कीम, 7-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम और नेविगेशन सिस्टम दिया गया है। इंटिरियर में नए स्टेरिंग व्हील्स भी दिए गए हैं।

वहीं ग्राहकों को नए टेरानो के एक्सटिरियर में बहुत कम बदलाव देखने को मिलेंगे। इसके एक्सटिरियर में पहले की ही तरह स्मॉल और बोल्ड फ्रंट ग्रिल के साथ क्रोम और ब्लैक बेजेल में डबल लैंप हेडलैम्प्स नजर आएंगे। इसके अलावा आपको इस नए SUV के रियर बंपर और टेललाइट डिजाइन में थोड़ा परिवर्तन देखने को मिलेगा।

निसान टेरानो को पहली बार मार्च 2013 में लांच किया गया था, उसके बाद कंपनी ने अपने SUV में अक्तूबर 2016 में AMT गेयरबॉक्स दिया था। ये Renault Duster के साथ अपना प्लेटफॉर्म शेयर करता है।

पैट्रोल और डीजल ऑप्शन के साथ आई नई टेरानो 
अप्रैल 2016 से फरवरी 2017 के दैरान कंपनी ने इस SUV के 7,973 यूनिट्स की बिक्री की थी। नएनिसान टेरानो कोई मैकेनिकल चेंज देखने को नहीं मिला इसलिए ये 1.6L पैट्रोल इंजन और दो 1.5L डीजल इंजन (85 PS & 110 PS) ऑप्शन के साथ ही बाजार में उपलब्ध रहेगा। कुल मिलाकर ऑफर में 4 वेरिएंट ग्राहकों को मिलेंगे। हालांकि AMT गेयरबॉक्स इसके टॉप एंड वेरिएंट XV D PRE 110 PS पर ही उपलब्ध रहेगा।

बाजार में आने के बाद अपडेटेड Terrano का मुकाबला Honda BR-V, Hyundai Creta और Renault Duster से रहेगा।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!