राजमार्ग परियोजनाओं का काम तेज करेगा NHAI

Edited By Punjab Kesari,Updated: 13 Dec, 2017 02:38 PM

nhai to speed up highway projects

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एन.एच.ए.आई.) देशभर में राजमार्ग परियोजनाओं के निर्माण में तेजी लाने का पूरा प्रयास कर रहा है। दिसंबर तक उसका 3,500 किलोमीटर राजमार्गों के लिए निविदा निकालने का इरादा है। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने बयान...

नई दिल्लीः भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एन.एच.ए.आई.) देशभर में राजमार्ग परियोजनाओं के निर्माण में तेजी लाने का पूरा प्रयास कर रहा है। दिसंबर तक उसका 3,500 किलोमीटर राजमार्गों के लिए निविदा निकालने का इरादा है। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने बयान में कहा, ‘‘एन.एच.ए.आई. ने नवंबर, 2017 तक 4,900 किलोमीटर के लिए बोलियां निकाली हैं। दिसंबर तक 3,500 किलोमीटर और राजमार्गों के लिए बोलियां आमंत्रित की जाएंगी। इस तरह कुल 8,400 किलोमीटर राजमार्गों के लिए बोलियां आमंत्रित की जाएंगी।’’

बयान में कहा गया है कि जनवरी-मार्च, 2018 के दौरान निविदा के लिए परियोजनाओं की पहचान इस महीने के अंत तक की जाएगी। इसमें कहा गया है कि 1,170 किलोमीटर की 22,100 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का आवंटन पहले ही किया जा चुका है और कई अन्य के लिए बोलियां आकलन की प्रक्रिया में हैं। इस साल जिन परियोजनाओं की बोलियां दी गई हैं उनमें दिल्ली में द्वारका एक्सप्रेसवे, उत्तर प्रदेश में वाराणसी रिंगरोड चरण दो, महाराष्ट्र के पुणे-सतारा खंड में खंबटकी घाट छह-लेन सुरंग, राजस्थान में जोधपुर रिंग रोड आदि शामिल हैं।      

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!