पीएम आवास योजना के तहत 52,319 घरों के मंजूरी, मध्य प्रदेश में बनेंगे अधिक घर

Edited By ,Updated: 22 Dec, 2016 01:22 PM

pm housing scheme approved 52 319 homes  madhya pradesh will have more houses

सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब आवास योजना के तहत 52,319 और घरों के निर्माण की मंजूरी दे दी है।

नई दिल्लीः सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब आवास योजना के तहत 52,319 और घरों के निर्माण की मंजूरी दे दी है। यह आवास शहरी गरीबों को दिए जाएंगे। सरकार की ओर से मंजूरी मिलने के बाद यूपी में 11,286 घर बनाए जाएंगे, जहां अगले साल की शुरुआत में ही चुनाव होने हैं।

2,946 करोड़ रुपए की आएगी लागत
बुधवार को जारी आधिकारिक बयान के मुताबिक, 'हाउसिंग ऐंड अर्बन पॉवर्टी मिनिस्ट्री ने 52,319 घरों के निर्माण की मंजूरी दे दी है। इन पर 2,946 करोड़ रुपए की लागत आएगी। इसमें से 778 करोड़ रुपए केंद्र सरकार की ओर से दिए जाएंगे।'

मध्य प्रदेश में बनेंगे ज्यादा घर
सबसे अधिक 25,097 घर मध्य प्रदेश में बनेंगे। छत्तीसगढ़ में 8,941 और महाराष्ट्र में 3,805 आवासों के निर्माण की मंजूरी दी गई है। इसके अलावा नागालैंड में 2,422, पुद्दुचेरी में 720 और दमन में 48 आवासों के निर्माण के प्रस्ताव को पारित कर दिया गया है। अब तक शहरी आवास मंत्रालय की ओर से कुल 13,43,805 आवासों के निर्माण को मंजूरी दी जा चुकी है। इन पर 72,781 करोड़ रुपए की लागत आनी है, इसमें से 19,633 करोड़ रुपए की केंद्रीय सहायता जारी की जाएगी।

उत्तर प्रदेश में भी बनेंगे 11,286 घर
उत्तर प्रदेश सरकार ने मंत्रालय को 34 कस्बों में 11,286 आवास बनाए जाने का प्रस्ताव दिया था, जिसे मंजूरी दे दी गई। इन पर 384 करोड़ रुपए की लागत आएगी, इसमें से 160 करोड़ रुपए केंद्र सरकार की ओर से जारी किए जाएंगे।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!