बजट से पहले PSU बैंकों को लेकर सरकार ने किया बड़ा एेलान

Edited By Punjab Kesari,Updated: 24 Jan, 2018 07:45 PM

prior to the budget the government has taken big public offering for psu banks

सरकार ने सार्वजनिक क्षेत्र के (पी.एस.यू.) बैंकों को लेकर एक अहम फैसला किया है। जल्दी ही पीएसयू बैंकों में 1 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा की पूंजी डाली जाएगी।  अरुण जेतली ने कहा कि बैंकों की समस्या को खत्म करना हमारा मकसद है। वित्त मंत्रालय एक ऐसा...

नई दिल्लीः सरकार ने सार्वजनिक क्षेत्र के (पी.एस.यू.) बैंकों को लेकर एक अहम फैसला किया है। जल्दी ही पीएसयू बैंकों में 1 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा की पूंजी डाली जाएगी।  अरुण जेतली ने कहा कि बैंकों की समस्या को खत्म करना हमारा मकसद है। वित्त मंत्रालय एक ऐसा मेकनिजम बनाने की कोशिश कर रहा है जिसमें पहले से आ रही दिक्कतों का समाधान हो सके।

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि उनके मंत्रालय ने सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में पूंजी डालने को लेकर विस्तृत विचार विमर्श के बाद योजना तैयार की है।  सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में 2.1 लाख करोड़ रुपए की नई पूंजी डालने की योजना पिछले साल अक्तूबर में घोषित की गई थी। इस योजना का क्रियान्वयन दो वित्त वर्षों 2017-18 और 2018-19 में किया जाएगा।  
 

किस बैंक मं डाली जाएगी कितनी पूजी

एस.बी.आई. 8800 करोड़ रुपए
पी.एन.बी. 5473 करोड़ रुपए
बैंक ऑफ बड़ौदा 5375 करोड़ रुपए
केनरा बैंक 4865 करोड़ रुपए
यूनियन बैंक 4524 करोड़ रुपए
सिंडिकेट बैंक   2839 करोड़ रुपए
आंध्रा बैंक 1890 करोड़ रुपए
पंजाब एंड सिंध बैंक    785 करोड़ रुपए
आईडीबीआई बैंक 10610 करोड़ रुपए
बैंक ऑफ इंडिया  9232 करोड़ रुपए
यूको बैंक  6507 करोड़ रुपए
सेंट्रल बैंक    5158 करोड़ रुपए
आईओबी 4694 करोड़ रुपए
ओबीसी 3571 करोड़ रुपए
देना बैंक  3045 करोड़ रुपए
बैंक ऑफ महाराष्ट्र 3173 करोड़ रुपए
यूनाइटेड बैंक  2634 करोड़ रुपए
कॉरपोरेशन बैंक  2187 करोड़ रुपए
इलाहाबाद बैंक 1500 करोड़ रुपए
विजया बैंक  1277 करोड़ रुपए

 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!