सरकारी कंपनियों का ETF खुला, निवेशकों को मिलेगा 5% डिस्काऊंट

Edited By ,Updated: 17 Jan, 2017 01:56 PM

psus open etf  investors will get a 5  discount

निवेशकों के लिए शेयर बाजार में पैसे बनाने का एक बड़ा मौका है। आज से सरकारी कंपनियों का ईटीएफ खुल गया है।

नई दिल्लीः निवेशकों के लिए शेयर बाजार में पैसे बनाने का एक बड़ा मौका है। आज से सरकारी कंपनियों का ईटीएफ खुल गया है। इस ईटीएफ में 10 बड़ी सरकारी कंपनियों के शेयर शामिल किए जाएंगे। इसमें सभी निवेशकों को शुरू में ही 5 फीसदी का डिस्काऊंट भी मिलेगा। सरकार इस ईटीएफ के जरिए 4,500 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है। ईटीएफ में 17 से 20 जनवरी तक निवेश करने का मौका होगा और इस ईटीएफ इश्यू में 1500 करोड़ रुपए का ग्रीनशू ऑप्शन भी होगा।

बता दें कि पहले सरकारी ईटीएफ का प्रदर्शन अच्छा रहा था और पहले सीपीएसई ईटीएफ से 14.5 फीसदी तक सालाना रिटर्न मिला। पहले ईटीएफ में रिटेल निवेशकों को 17.2 फीसदी रिटर्न मिला था। रिटेल के 17.2 फीसदी रिटर्न में लॉयल्टी यूनिट्स शामिल थे। मार्च 2014 में पहला सीपीएसई ईटीएफ आया था और इससे सरकार ने 3,000 करोड़ रुपए जुटाए थे। 1 साल बाद रिटेल निवेशकों को लॉयल्टी यूनिट्स जारी हुए थे।

ईटीएफ, स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टेड फंड होते हैं और ये लिस्टेड पीएसयू में सरकार के हिस्से का विनिवेश करने का एक तरीका है। सीपीएसई ईटीएफ का बेंचमार्क इंडेक्स सीपीएसई इंडेक्स होता है।

सरकारी कंपनियों का ईटीफ पर बात करते हुए रिलायंस एमएफ के सीईओ-इक्विटी सुनील सिंघानिया ने कहा कि इस फंड में ओएनजीसी, आईओसी, कोल इंडिया, गेल जैसी 10 बड़ी पीएसयू कंपनियां शामिल होंगी। ये काफी बड़़ी और शानदार ट्रैक रिकॉर्ड वाली कंपनियां हैं। यहां आपको एक ही निवेश से 10 के 10 कंपनियों में निवेश का मौका मिल रहा है। ये निवेशकों के लिए एक बहुत अच्छा निवेश विकल्प है।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!