सरकारी बैंकों के शेयरों में तेजी, कुछ ही मिनटों में निवेशक हुए मालामाल

Edited By Punjab Kesari,Updated: 13 Mar, 2018 04:13 PM

public sector banks shares up investors earn

पंजाब नैशनल बैंक में हुए 12700 करोड़ रुपए के कथित घोटाले की वजह से सरकारी बैंकों पर से कारोबारियों को और निवेशकों का भरोसा उठ सा गया है। सरकारी बैंकों में निवेशकों का पैसा लगातार डूब रहा था कि मंगलवार को सरकारी बैंकों के लिए राहत भरी खबर आई है। आज...

नई दिल्लीः पंजाब नैशनल बैंक में हुए 12700 करोड़ रुपए के कथित घोटाले की वजह से सरकारी बैंकों पर से कारोबारियों को और निवेशकों का भरोसा उठ सा गया है। सरकारी बैंकों में निवेशकों का पैसा लगातार डूब रहा था कि मंगलवार को सरकारी बैंकों के लिए राहत भरी खबर आई है। आज सरकारी बैंकों के शेयरों में बढ़त देखने को मिली। कारोबार शुरू होने के महज एक घंटे के अंदर ही निवेशकों ने 12 प्रमुख सरकारी बैंकों में 14000 करोड़ रुपए कमा लिए।

बैंक शेयरों में तेजी
कारोबार के दौरान पीएसयू बेंक शेयरों में अच्छी तेजी रही है। बैंक ऑफ इंडिया में 10.20 फीसदी, आंध्रा बैंक में 6.54 फीसदी, बैंक ऑफ बड़ौदा में 5.98 फीसदी, यूनियन बैंक में 5.92 फीसदी, ओरिएंटल बैंक में 5.88 फीसदी, सिंडिकेट बैंक में 5.15 फीसदी, एलाहाबाद बैंक में 4.41 फीसदी, पीएनबी में 4.12 फीसदी, केनरा बैंक में 3.94 फीसदी, आईडीबीआई में 3.39 फीसदी, इंडियन बैंक में 3.38 फीसदी और एसबीआई में 2.19 फीसदी तक तेजी देखी गई। आज के कारोबार में शॉर्ट कवरिंग के चलते सरकारी बैंकों में तेजी देखी जा रही है। वहीं, बैंक ऑफ इंडिया ने लेटर ऑफ अंडरटेकिंग के तहत 2 महीने में 7000 करोड़ रुपए रिकवर किए हैं। बैंक ऑफ इंडिया को जल्द ही 2000 करोड़ रुपए और रिकवर होने का भरोसा है।

किस बैंक में कितनी बढ़ी दौलत (Rs)

एसबीआई     6239 करोड़
बैंक ऑफ बड़ौदा     2063 करोड़
पंजाब नैशनल बैंक     1285 करोड़
बैंक ऑफ इंडिया      1150 करोड़ 
केनरा बैंक     740 करोड़
इंडियन बैंक     613 करोड़
यूनियन बैंक     550 करोड़
आईडीबीआई 530 करोड़
आंध्रा बैंक     325 करोड़
ओरिएंटल बैंक     220 करोड़
सिंडिकेट बैंक     220 करोड़
इलाहाबाद बैंक‍     160 करोड़













 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!