तिमाही नतीजे एवं मौद्रिक नीति तय करेगी बाजार की दिशा

Edited By ,Updated: 05 Feb, 2017 12:52 PM

rbi policy  iip  q3 data major deciders of market this week

आम बजट से उत्साहित निवेशकों की लिवाली से लगातार दूसरे सप्ताह कुलाचें भरने के बाद आगामी सप्ताह में शेयर बाजार की चाल दिग्गज कंपनियों के तिमाही परिणामों और रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति पर निर्भर करेगी।

मुंबईः आम बजट से उत्साहित निवेशकों की लिवाली से लगातार दूसरे सप्ताह कुलाचें भरने के बाद आगामी सप्ताह में शेयर बाजार की चाल दिग्गज कंपनियों के तिमाही परिणामों और रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति पर निर्भर करेगी। गत सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सैंसेक्स 1.28 प्रतिशत यानी 358.06 अंक की साप्ताहिक तेजी के साथ 4 महीने के उच्चतम स्तर 28,240.56 अंक पर पहुंच गया। 

नैशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 1.15 फीसदी यानी 99.70 अंक की तेजी में 8,740.95 अंक पर बंद हुआ। सप्ताह के 5 कारोबारी दिवसों में से पहले 2 में शेयर बाजार में गिरावट रही। इसमें अमरीका में एच1बी वीजा धारक कर्मचारियों का न्यूनतम वेतन दोगुने से ज्यादा किए जाने के प्रस्ताव से पैदा चिंता का भी बड़ा योगदान रहा लेकिन बजट पेश होने के बाद अंतिम 3 दिन बाजार लगातार तेजी में रहा और मजबूत साप्ताहिक बढ़त बनाने में कामयाब रहा।  

अगले सप्ताह कई दिग्गज तथा बड़ी कंपनियों के परिणाम के साथ की रिजर्व बैंक की चालू वित्त वर्ष की छठी और अंतिम मौद्रिक समीक्षा जारी की जाएगी। मंगलवार से मौद्रिक नीति समिति की बैठक शुरू होगी और बुधवार को दोपहर बाद समिति मौद्रिक नीति जारी करेगी। 

हालांकि, विश्लेषकों का कहना है कि अभी समिति के पास ब्याज दरों में कमी करने के लिए बहुत अधिक कारण नहीं है क्योंकि नोटबंदी के बाद बैंकों में जमा हुई भारी राशि के मद्देनजर बैंकों ने ब्याज दरों में कमी की है। मंगलवार को टाटा स्टील, भेल, सिएट, आईडीबीआई, एनएचपीसी, पंजाब नैशनल बैंक, राजेश एक्सपोर्ट तथा यूनाइटेड बैंक; बुधवार को सिप्ला, हीरो मोटोकॉर्प, एनटीपीसी, इंद्रप्रस्थ गैस तथा यूनियन बैंक; गुरुवार को ल्यूपिन, सेल, बीपीसीएल, आंध्रा बैंक तथा जेके टायर्स और शुक्रवार को गेल, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा पावर तथा बैंक ऑफ बड़ौदा के परिणाम जारी होने हैं। इसके अलावा शुक्रवार को दिसंबर के औद्योगिक उत्पादन के सरकारी आंकड़े भी जारी होंगे।  

आलोच्य सप्ताह के पहले दिन सोमवार को सैंसेक्स 32.90 अंक की गिरावट में रहा। मंगलवार को आर्थिक सर्वेक्षण में विकास दर अनुमान घटाए जाने तथा अमरीका में एच1बी वीजा के तहत न्यूनतम मजदूरी बढ़ाने के प्रस्ताव से इसमें 193.60 अंक की बड़ी गिरावट देखी गई। निवेशकों के मनोनुकूल बजट ने शेयर बाजार की गिरावट का क्रम तोड़ते हुए उसे तेजी की राह दिखाई। बजट के दिन बुधवार को यह 485.68 अंक की बढ़त में बंद हुआ। इस सिलसिले को जारी रखते हुए गुरुवार को यह 84.97 तथा शुक्रवार को 13.91 अंक की मजबूती के साथ 04 अक्तूबर के बाद के उच्चतम स्तर 28,240.56 अंक पर बंद हुआ। मंझोली तथा छोटी कंपनियों में लिवाली ज्यादा रही। बीएसई का मिडकैप 2.47 प्रतिशत यानी 320.68 अंक की साप्ताहिक बढ़त के साथ 13,285.41 अंक पर तथा स्मॉलकैप 2.36 प्रतिशत यानी 309.98 अंक चढ़कर 13,422.10 अंक पर रहा। 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!