RBI बनाएगा साइबर सुरक्षा बढ़ाने पर स्थाई समिति

Edited By ,Updated: 08 Feb, 2017 05:21 PM

rbi to set up panel on strengthening cyber security

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने साइबर सुरक्षा प्रणाली मजबूत करने के लिए एक समिति का गठन करने की आज घोषणा की।

नई दिल्ली: भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने साइबर सुरक्षा प्रणाली मजबूत करने के लिए एक समिति का गठन करने की आज घोषणा की। यह समिति साइबर बैंकिंग प्रणालियों के समक्ष खतरों की समीक्षा कर उनसे निपटने के उपाय सुझाएगी और इसमें विभिन्न विधाओं के लोग होंगे। आरबीआई ने एक बयान में कहा कि बैंक साइबर हमलों से सुरक्षा के लिए अपनी चौकसी मजबूत कर रहे हैं फिर भी हाल में इस प्रकार के हमलों में अपनाए गए नए नए तरीकों को देखते हुए साइबर सुरक्षा के परिदृश्य की लगातार समीक्षा करते रहने की जरूरत महसूस की गई है।

आरबीआई ने कहा कि इस उद्येश्य से ‘साइबर सुरक्षा पर एक स्थाई समिति बनाई जा रही है जिसमें विभिन्न विधाओं के लोगों को रखा जाएगा।’ आरबीआई बैंकों को साइबर सुरक्षा के बारे मे पहले भी सावधान कर चुका है और उन्हें इसे लिए दिशानिर्देश जारी किए गए हैं। पिछले साल इसी तरह के हमले में भारतीय बैंकों के 32.14 कार्ड की सुरक्षा खतरे में आ गई थी। यह अब तक का सबसे बड़ा हमला बताया गया था। बैंकों के क्रेडिट डेबिट कार्ड की गोपलनीय सूचना चुराकर 19 बैंकों से 641 ग्राहकों के कुल 1.3 करोड़ रुपए गायब किए जाने के मामले आ चुके हैं। भारत में 75 लाख कार्ड चलन में हैं। इनमें से 19 करोड़ रुपे कार्ड हैं।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!