सस्ते घर का सपना होगा साकार, जानें क्या है कंपनियों का प्लान?

Edited By ,Updated: 18 Mar, 2017 01:16 PM

realizing the dream of cheap home know what is the plan of companies

सबको घर उपलब्ध कराने के सरकार वादे के तहत बजट में सस्ते किफायती घरों को इन्फ्रास्ट्रक्चर का स्टेटस दिया गया है। इसके तहत बिल्डर्स को सस्ती दरों पर कर्ज मिल जाएगा।

नई दिल्लीः सबको घर उपलब्ध कराने के सरकार वादे के तहत बजट में सस्ते किफायती घरों को इन्फ्रास्ट्रक्चर का स्टेटस दिया गया है। इसके तहत बिल्डर्स को सस्ती दरों पर कर्ज मिल जाएगा। बिल्डर्स दिल्ली-एनसीआर में ही करीब 1 लाख अपार्ट्मेंट्स अगले 2 साल में बनाने की कोशिश में हैं। 

बजट के बाद सरकार ने पहली बार घर खरीदने वालों को ज्यादा सबसिडी देने का ऐलान किया था। साथ ही सरकार ने आय सीमा को बढ़ा कर 18 लाख रुपए कर दिया है। इसके तहत होम बायर्स को औसतन 2.4 लाख रुपए का फायदा होगा। अफोर्डेबल कैटिगरी के तहत सुपरटेक, सिग्नेचर ग्लोबल, गौरसन्स, रहेजा बिल्डर्स, बीडीआई समेत कई दूसरे बिल्डर्स सस्ते रेजिडेंशियल प्रॉजेक्ट्स लाने का प्लान कर रहे हैं।

सुपरटेक और सिग्नेचर ग्लोबल का क्या है प्लान
- सुपरटेक कुछ सालों में 40,000 सस्ते घर लाने की तैयारी में 
- सुपरटेक के चैयरमैन आरके अरोड़ा ने बताया कि 2020 तक कंपनी 25,000 घर तैयार कर देगी
- सिग्नेचर ग्लोबल कंपनी का प्लान अगले एक साल में 30,000 अपार्टमेंट्स बनाने का है
- कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर प्रदीप अग्रवाल ने बताया कि सिग्नेचर ग्लोबल इस कैटिगरी में 7500 अपार्टमेंट्स लांच कर चुका है और अगले वित्त वर्ष के आखिर तक 20,000 अपार्टमेंट लांच करने को तैयार है।
- गौरसन और रहेजा बिल्डर्स 10,000 अपार्टमेंट लांच करने वाला है

सिग्नेचर ग्लोबल के एमडी अग्रवाल ने कहा कि बजट में सस्ते घरों के लिए गए प्रावधानों से अफोर्डेबल हाऊसिंग के लिए आकर्षक माहौल बन रहा है। इससे बिल्डर्स और बायर्स दोनों को फायदा होगा।
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!