जनधन खाताधारकों को तोहफा, 3 साल का फ्री इंश्योरेंस देगी सरकार!

Edited By ,Updated: 20 Jan, 2017 08:35 PM

rs 2 lakh insurance cover for 3 years for jan dhan account holders

केंद्र सरकार गरीबों के लिए एक ऐसी इंश्योरेंस स्कीम लाने जा रही है, जिसमें प्रधानमंत्री जन धन योजना (पी.एम.जे.डी.वाई.) के अकाउंट होल्डर्स को तीन साल तक 2 लाख का मुफ्त बीमा कवर देगी।

नई दिल्लीः केंद्र सरकार गरीबों के लिए एक ऐसी इंश्योरेंस स्कीम लाने जा रही है, जिसमें प्रधानमंत्री जन धन योजना (पी.एम.जे.डी.वाई.) के अकाउंट होल्डर्स को तीन साल तक 2 लाख का मुफ्त बीमा कवर देगी। साथ ही केंद्र इसके जरिए गरीबों की सामाजिक सुरक्षा को मजबूत करेगी।

योजना के तहत 27 करोड़ बैंक खाते खोले गए 
गौरतलब है कि जन धन योजना के तहत 27 करोड़ बैंक खाते खोले गए हैं। इनमें से 16 करोड़ आधार से जुड़े हैं। अगर इंश्योरेंस स्कीम के तहत ऐक्सिडेंट और लाइफ इंश्योरेंस कवर दोनों दिया जाता है तो इससे सरकार पर 9,000 करोड़ रुपए का बोझ बढ़ेगा। एक सरकारी अधिकारी ने बताया, 'जिस नई योजना पर विचार हो रहा है, सरकार उसके लिए लाइफ और ऐक्सिडेंटल इंश्योरेंस स्कीम दोनों का ही प्रीमियम दे सकती है। जनरल इंश्योरेंस स्कीम तुरंत सभी जन धन अकाउंट होल्डर्स को ऑफर की जाएगी।''

2014 में शुरु किए गए यह तीन सुरक्षा प्रोग्राम
2014 में केंद्र सरकार ने तीन सामाजिक सुरक्षा प्रोग्राम- प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (पी.एम.एस.बी.वाई.), प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (पी.एम.जे.जे.बी.वाई.) और अटल पेंशन योजना (ए.पी.वाई.) शुरू किए थे। वित्त मंत्रालय के मुताबिक, 3.06 करोड़ लोग प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और 9.72 करोड़ प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना से जुड़े हैं। भारत में इंश्योरेंस प्रीमियम और जीडीपी का अनुपात बहुत कम है।

शुरुआती प्रीमियम 330 रुपए
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत जो लाइफ इंश्योरेंस कवर दिया जा रहा है, उसके लिए 330 रुपए का शुरुआती प्रीमियम देना पड़ता है। प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत दुर्घटना बीमा के लिए सालाना 12 रुपए देने पड़ते हैं। इसमें ऐक्सिडेंटल डेथ कवर और डिसेबिलिटी शामिल हैं। दोनों ही मामलों में 2 लाख रुपए तक का लाभ बीमाधारक को दिया जाता है।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!