सुब्रत रॉय को झटका, एंबी वैली की नीलामी प्रक्रिया शुरू

Edited By Punjab Kesari,Updated: 14 Aug, 2017 01:09 PM

sahara s aamby valley up for auction at rs 37k cr

समस्या में घिरे सहारा समूह की एंबी वैली रिजार्ट शहर की नीलामी प्रक्रिया आज शुरू हुई।

मुंबईः समस्या में घिरे सहारा समूह की एंबी वैली रिजार्ट शहर की नीलामी प्रक्रिया आज शुरू हुई। इसके लिए आरक्षित मूल्य 37,392 करोड़ रुपए रखा गया है। उच्चतम न्यायालय के आदेश के तहत यह नीलामी हो रही है। बंबई उच्च न्यायालय के अधिकारिक परिसमापक ने नीलामी नोटिस आज प्रकाशित किया। इसमें मुंबई और पुणे के बीच लोनावला के समीप 6,761.6 एकड़ क्षेत्र में फैली एकीकृत हिल सिटी टाउनशिप के लिए संभावित बोलीदाताओं को आमंत्रित किया गया है। कोर्ट ने सहारा प्रमुख सुब्रत रॉय की नीलामी की प्रक्रिया पर रोक लगाने की याचिका खारिज कर दी थी।
PunjabKesariसुब्रत रॉय मे कोर्ट में दाखिल की थी याचिका
सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि अगर आदेश के मुताबिक रुपए जमा कराएंगे तो सही आदेश पास करेंगे। सहारा ने अपनी याचिका में कहा था कि ऐंबी वैली की नीलामी प्रक्रिया फिलहाल रोकी जाए क्योंकि रुपए वापस करने के लिए वो किसी और प्लान पर काम कर रहे हैं। दरसअल 25 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट ने सहारा प्रमुख को 11 सितंबर तक 1500 करोड़ रुपए जमा कराने के आदेश दिए थे। सुप्रीम कोर्ट ने सहारा की उस दलील को ठुकरा दिया जिसमें उन्होंने बकाया 9017 करोड़ चुकाने के लिए डेढ़ साल का समय मांगा था। बता दें कि नीलामी प्रक्रिया 14 अगस्त को नोटिस प्रकाशित होने के साथ शुरू होगी और 16 सितंबर तक चलेगी।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!