मुनाफावसूली के दबाव में टूटा सैंसेक्स

Edited By ,Updated: 07 Mar, 2017 04:43 PM

sensex builds on gains up 50 points in early trade

लिवाली के दम पर सोमवार को 2 साल के उच्चतम स्तर पर पहुंचने के बाद धातु, बेसिक मटिरियल्स और स्वास्थ्य सहित अधिकतर समूहों में हुई मुनाफावसूली से घरेलू शेयर बाजार ने आज अपनी तेजी खो दी।

मुंबईः लिवाली के दम पर सोमवार को 2 साल के उच्चतम स्तर पर पहुंचने के बाद धातु, बेसिक मटिरियल्स और स्वास्थ्य सहित अधिकतर समूहों में हुई मुनाफावसूली से घरेलू शेयर बाजार ने आज अपनी तेजी खो दी। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सैंसेक्स 48.68 अंक की गिरावट के साथ 29,000 अंक के मनोवैेज्ञानिक स्तर के नीचे 28,999.56 अंक पर आ गया। नैशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 16.55 अंक गिरकर 8,946.90 अंक पर बंद हुआ। बड़ी कंपनियों के विपरीत मंझोली तथा छोटी कंपनियों में लिवाली का जोर रहा। बीएसई का मिडकैप 0.14 प्रतिशत अर्थात 18.57 अंक की तेजी से 13,503.84 अंक पर और स्मॉलकैप 0.03 फीसदी अर्थात् 4.45 अंक चढ़कर 13,675.18 अंक पर रहा।

वाहन बिक्री में आयी तेजी, तीसरी तिमाही के मजबूत आर्थिक आंकड़ों और सकारात्मक बजट से कुल मिलाकर बाजार में धारणा मजबूत है लेकिन निवेशकों की नजर अभी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजों पर टिकी है। उत्तर प्रदेश समेत 5 राज्यों के विधानसभा चुनावों के 11 मार्च को आने वाले नतीजों पर अभी निवेशकों की नजर है। उनका मानना है कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की जीत या हार ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2019 में दूसरी बार केंद्र में आने की संभावना तय करेगी। निवेशक साथ ही ब्याज दर बढ़ाने पर अमरीकी फेडरल रिजर्व के फैसले की प्रतीक्षा भी कर रहे हैं।  

विश्लेषकों का कहना है कि शेयर बाजार इन्हीं वजहों से उतार-चढ़ाव से गुजर रहा है, हालांकि इस घटबढ़ का दायरा बहुत सीमित है। उनके मुताबिक अगले सप्ताह ही पूरे  परिदृश्य से परदा हट पाएगा और शेयर बाजार की आगे की दिशा तय हो पाएगी। सैंसेक्स शुरूआती कारोबार में कल की बढ़त को बरकरार रखते हुए 43.97 अंकों की तेजी के साथ 29,092.16 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान यह 29,098.17 अंक के उच्चतम स्तर तक पहुंचा लेकिन बाद में हुई मुनाफावसूली के दबाव में यह 29,000 अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे 28,957.68 अंक के दिवस के निचले स्तर तक उतर गया। कारोबार की समाप्ति पर यह गत दिवस की तुलना में 0.17 फीसदी की गिरावट के साथ 28,999.56 अंक पर बंद हुआ। 

सैंसेक्स की तरह निफ्टी भी 14.30 अंकों की बढ़त के साथ 8,977.75 अंक पर खुला। यह कारोबार के दौरान 8,977.85 अंक के उच्चतम और 8,932.80 अंक के निचले स्तर को छूता हुआ गत दिवस की तुलना में 0.18 फीसदी लुढ़ककर 8,946.90 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी की 51 में 17 कंपनियों में तेजी रही और शेष 34 गिरावट में रहीं।  बीएसई में कुल 3,009 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें 1,185 गिरावट में, 1647 बढ़त में और 177 पिछले दिवस के स्तर पर बंद हुए। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!