सर्जिकल स्ट्राइक की खबरों से सहमा बाजार, सेंसेक्स 465 अंक लुढ़का

Edited By ,Updated: 29 Sep, 2016 06:10 PM

sensex plunges 555 points after reports of surgical strike by indian army

पाकिस्तान के ऊपर भारत द्धारा किए गए सर्जिकल स्ट्राइक की खबरों के बाद शेयर बाज़ार में हड़कंप मच गया है।

मुंबई: भारत द्वारा नियंत्रण रेखा के पार आतंकवादी शिविरों पर लक्षित सैन्य कार्रवाई की खबर के बाद शेयर बाजारों में आज जोरदार गिरावट आई और बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 465 अंक टूट गया। यह तीन महीने में एक दिन की सबसे बड़ी गिरावट है।  इसी के साथ रुपये की विनिमय दर में भी तेज गिरावट देखी गई और यह डॉलर के मुकाबले 49 पैसे के  नुकसान से 66.95 प्रति डालर पर आ गया। हालांकि, आेपेक द्वारा आठ बरस में पहली बार तेल उत्पादन घटाने के फैसले से वैश्विक बाजारों में तेजी का रख रहा। 

बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स आज मजबूती के रख के साथ खुला, लेकिन नियंत्रण रेखा के पार हमलों की खबर के बाद इसे झटका लगा। आेपेक द्वारा तेल कीमतों में बढ़ोतरी के लिए उत्पादन घटाने के हैरान करने के फैसले के बाद सेंसेक्स एक समय 28,475.57 अंक के उच्चस्तर पर पहुंच गया था। लेकिन सेना की घोषणा के बाद बाजार में जोरदार बिकवाली का सिलसिला चला। इससे सेंसेक्स 28,000 के स्तर से नीचे आ गया। अंत में सेंसेक्स 465.28 अंक या 1.64 प्रतिशत की जोरदार गिरावट के साथ 27,827.53 अंक पर टिका। यह 24 जून के बाद सेंसेक्स में एक दिन की सबसे बड़ी गिरावट है। इसके अलावा यह 26 अगस्त के बाद सेंसेक्स का सबसे निचला बंद स्तर है। उस दिन सेंसेक्स 27,782.25 अंक पर बंद हुआ था। कल के कारोबार में सेंसेक्स 69.11 अंक चढ़ा था। 

इसी के अनुरूप नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निटी कारोबार के दौरान 8,600 अंक से नीचे 8,558.25 अंक पर आने के बाद कुछ सुधरा। अंत में निफ्टी 153.90 अंक या 1.76 प्रतिशत के नुकसान से 8,591.25 अंक पर बंद हुआ। ब्रोकरों ने कहा कि सेना द्वारा कर रात नियंत्रण रेखा के पार लक्षित हमले की खबर आने के बाद बाजार का मूड सतर्कता वाला हो गया। इसके अलावा सितंबर के डेरिवेटिव अनुबंधों के निपटान की वजह से भी कारोबारी धारणा प्रभावित हुई।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में 29 में गिरावट आई। अडाणी पोर्ट्स, सनफार्मा, आईसीआईसीआई बैंक, गेल, टाटा स्टील, ल्यूपिन, टाटा मोटर्स और एसबीआई के शेयरों में 5.01 प्रतिशत तक की गिरावट आई। इस रख के उलट टीसीएस का शेयर 0.46 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुआ।

वभिन्न वर्गों के सूचकांकों में बीएसई रीयल्टी में सबसे अधिक 6.31 प्रतिशत की गिरावट आई। बिजली में 4.11 प्रतिशत, स्वास्थ्य सेवा में 3.26 प्रतिशत, धातु में 3.17 प्रतिशत, बुनियादी ढांचा में 3.15 प्रतिशत, टिकाउ उपभोक्ता सामान में 2.84 प्रतिशत, पीएसयू में 2.82 प्रतिशत और पूंजीगत सामान में 2.50 प्रतिशत की गिरावट आई। 

बीएसई स्मालकैप में 4.02 प्रतिशत व मिडकैप में 3.60 प्रतिशत का नुकसान रहा। अस्थाई आंकड़ों के अनुसार विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने कल शुद्ध रूप से 73.83 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!