2 साल के उच्चतम स्तर पर बंद हुआ निफ्टी, सैंसेक्स में 216 अंक की बढ़त

Edited By ,Updated: 06 Mar, 2017 04:56 PM

sensex scales past 29 000 mark up 217 pts in early trade

अंतर्राष्ट्रीय शेयर बाजारों से मिले मिश्रित संकेतों के बीच स्थानीय स्तर पर कारोबारी धारणा मजबूत होने से ऊर्जा, ऑटो आदि समूहों में हुई लिवाली के दम पर शेयर बाजार 2 दिन की गिरावट से उबरते हुए फर्राटे के साथ 25 महीने के उच्चतम सतर पर पहुंच गया।

मुंबईः अंतर्राष्ट्रीय शेयर बाजारों से मिले मिश्रित संकेतों के बीच स्थानीय स्तर पर कारोबारी धारणा मजबूत होने से ऊर्जा, ऑटो आदि समूहों में हुई लिवाली के दम पर शेयर बाजार 2 दिन की गिरावट से उबरते हुए फर्राटे के साथ 25 महीने के उच्चतम सतर पर पहुंच गया। बीएसई के 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सैंसेक्स 215.74 अंक की तेजी के साथ 29,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर के पार 29,048.19 अंक पर पहुंच गया। नैशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 65.90 अंक चढ़कर 8,900 के आंकड़े के पार 8,963.45 अंक पर बंद हुआ।  

कारोबार के दौरान मंझोली तथा छोटी कंपनियों में हुई लिवाली के जोर पर बीएसई का मिडकैप 0.57 प्रतिशत अर्थात 76.23 अंक की तेजी से 13,485.27 अंक पर और स्मॉलकैप 0.34 फीसदी अर्थात 50.56 अंक चढ़कर 13,670.73 अंक पर रहा। सट्टेबाजों के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की जीत पर दांव लगाने से बनी सकारात्मक धारणा तथा ऊर्जा, दूरसंचार, पीएसयू, इंडस्ट्रियल्स, ऑटो, तेल एवं गैस तथा यूटिलिटिज समूह में हुई लिवाली से सैंसेक्स ने सरपट दौड़ लगाई और 2 वर्ष से अधिक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया।   

सैंसेक्स सप्ताहांत पर शुक्रवार की गिरावट से उबरता हुआ आज शुरूआती कारोबार में 26.76 अंकों की बढ़त के साथ सैंसेक्स 28,859.21 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान यह 28,856.12 अंक के निचले स्तर तक गया लेकिन कारोबार के उत्तराद्र्ध में हुई लिवाली से यह 29,000 के मनोवैज्ञानिक आंकड़े के पार 29,070.20 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। बाद में इसमें मामूली गिरावट दर्ज की गई और यह गत दिवस की तुलना में 0.75 फीसदी की बढत के साथ 29,048.19 अंक पर बंद हुआ। सैंसेक्स की तरह निफ्टी भी 17.55 अंकों की बढ़त के साथ 8,915.10 अंक पर खुला। यह कारोबार के दौरान 8,967.80 अंक के उच्चतम और 8,914.00 अंक के निचले स्तर को छूता हुआ गत दिवस की तुलना में 0.74 फीसदी चमककर 8,963.45 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी की 51 में 37 कंपनियों में तेजी रही और शेष 14 गिरावट में रहीं। बीएसई में कुल 3,095 कंपनियों में कारोबार हुआ, जिनमें से 1,371 गिरावट में, 1511 बढ़त में और 213 पिछले दिवस के स्तर पर टिके रहे।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!