लगातार दूसरे दिन गिरावट में रहा शेयर बाजार

Edited By ,Updated: 03 Mar, 2017 04:40 PM

sensex tumbles 88 pts on profit booking global cues

विदेशी शेयर बाजारों से मिले नकारात्मक संकेतों और घरेलू बाजार में जारी मुनाफावसूली से आज लगातार दूसरे दिन शेयर बाजार में गिरावट में बंद हुए। शेयर बाजार में लगातार पांच सप्ताह की तेजी के बाद यह पहली साप्ताहिक गिरावट है।

मुंबईः विदेशी शेयर बाजारों से मिले नकारात्मक संकेतों और घरेलू बाजार में जारी मुनाफावसूली से आज लगातार दूसरे दिन शेयर बाजार में गिरावट में बंद हुए। शेयर बाजार में लगातार पांच सप्ताह की तेजी के बाद यह पहली साप्ताहिक गिरावट है। मुनाफावसूली के दबाव में बीएसई के 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सैंसेक्स 7.34 अंक की मामूली गिरावट के साथ 28,832.45 अंक पर आ गया। 

नैशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 2.20 अंक लुढ़ककर 8,897.55 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान बड़ी कंपनियों की अपेक्षा मंझोली और छोटी कंपनियों में अधिक लिवाली हुई। बीएसई का मिडकैप 0.23 प्रतिशत अर्थात 31.26 अंक की तेजी से 13,409.04 अंक पर और स्मॉलकैप 0.34 फीसदी अर्थात 45.69 अंक चढ़कर 13,620.17 अंक पर रहा। अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नीतियों को लेकर निवेशक अब भी आशंकीत हैं, जिसका प्रभाव शेयर बाजार पर पड़ रहा है। वैश्विक उथलपुथल तथा कुछ यूरोपीय देशों में होने वाले चुनाव का असर भी विदेशी शेयर बाजारों पर दिख रहा है। घरेलू बाजार में वित्त, एफएमसीजी, ऑटो, बैंकिंग, और कैपिटल गुड्स समूह में बिकवाली का जोर है, जिसकी वजह से बीएसई के 20 में से 15 समूहों में तेजी रहने के बावजूद सैंसेक्स बढ़त बनाने में नाकामयाब रहा।   

सैंसेक्स में कल की गिरावट आज शुरूआती कारोबार में भी हावी रही और सैंसेक्स 12.29 अंक की गिरावट के साथ 28,827.50 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान यह 28,860.13 अंक के उच्चतम और 28,716.21 अंक के निचले स्तर को छूता हुआ गत दिवस की तुलना में 0.03 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ 28,832.45 अंक पर बंद हुआ। सैंसेक्स की तरह निफ्टी भी 16.25 अंकों की गिरावट के साथ 8,883.50 अंक पर खुला। यह कारोबार के दौरान 8,907.10 अंक के उच्चतम और 8,860.10 अंक के निचले स्तर को छूता हुआ गत दिवस की तुलना में 0.02 फीसदी लुढ़ककर 8,897.55 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी की 51 में 24 कंपनियों में तेजी रही और शेष 27 गिरावट में रहीं। बीएसई में कुल 3,007 कंपनियों में कारोबार हुआ, जिनमें से 1,447 गिरावट में, 1387 बढ़त में और 173 पिछले दिवस के स्तर पर टिके रहे।

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!