शेयर बाजार में बढ़त, सैंसेक्स 158 अंक बढ़कर 33377 पर खुला

Edited By Punjab Kesari,Updated: 09 Nov, 2017 09:27 AM

sensex up 158 points to open on 33377

एशियाई बाजारों से मिले् मजबूत संकेतों से आज शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई। कारोबार की शुरुआत में आज सैंसेक्स 157.81 अंक यानि 0.48 फीसदी चढ़कर 33,376.62 पर और निफ्टी 55.50 अंक यानि 0.54 फीसदी बढ़कर 10,358.65 पर खुला। फिलहाल सैंसेक्स 184 अंक...

नई दिल्लीः एशियाई बाजारों से मिले् मजबूत संकेतों से आज शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई। कारोबार की शुरुआत में आज सैंसेक्स 157.81 अंक यानि 0.48 फीसदी चढ़कर 33,376.62 पर और निफ्टी 55.50 अंक यानि 0.54 फीसदी बढ़कर 10,358.65 पर खुला। फिलहाल सैंसेक्स 184 अंक यानि 0.5 फीसदी की मजबूती के साथ 33,403 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी 60 अंक यानि 0.6 फीसदी की उछाल के साथ 10,363.5 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

मिड-स्मॉलकैप शेयरों में तेजी
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी देखने को मिल रही है। बी.एस.ई. का मिडकैप इंडेक्स 1 फीसदी मजबूत हुआ है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.8 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। बी.एस.ई. का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.8 फीसदी तक बढ़ा है।

बैंक निफ्टी में बढ़त
निफ्टी के सभी सेक्टर इंडेक्स हरे निशान में नजर आ रहे हैं। बैंक निफ्टी 0.5 फीसदी की तेजी के साथ 25,320 के स्तर पर पहुंच गया है। पी.एस.यू. बैंक, ऑटो, एफ.एम.सी.जी., मेटल, फार्मा, कंज्यूमर ड्युरेबल्स और ऑयल एंड गैस शेयरों में अच्छी खरीदारी दिख रही है।

टॉप गेनर्स
आइडिया सेल्युलर, टाटा मोटर्स, एचयूएल, सन फार्मा, ऐक्सिस बैंक

टॉप लूजर्स
कोल इंडिया, इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी, इंफोसिस, आइशर मोटर्स, अदानी पोर्ट्स

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!