बाजार में बढ़त, सैंसेक्स 33845 पर और निफ्टी 10400 के करीब बंद

Edited By Punjab Kesari,Updated: 21 Feb, 2018 03:59 PM

share market

गलोबल बाजारों से मिले मजबूत संकेतों से आज भारतीय शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ। कारोबार के अंत में आज सैंसेक्स 141.27 अंक यानि 0.42 फीसदी बढ़कर 33,844.86 पर और निफ्टी 37.05 अंक यानि 0.36 फीसदी चढ़कर 10,397.45 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान निफ्टी ने...

नई दिल्लीः गलोबल बाजारों से मिले मजबूत संकेतों से आज भारतीय शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ। कारोबार के अंत में आज सैंसेक्स 141.27 अंक यानि 0.42 फीसदी बढ़कर 33,844.86 पर और निफ्टी 37.05 अंक यानि 0.36 फीसदी चढ़कर 10,397.45 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान निफ्टी ने 10,426 तक दस्तक दी जबकि सैंसेक्स 33911 तक पहुंचा।

मिड-स्मॉलकैप शेयरों में कमजोरी
मिडकैप इंडेक्स में भी दबाव बरकरार रहा। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स करीब 0.05 फीसदी कमजोर होकर 16411.46 पर बंद हुआ। आज स्मॉलकैप शेयरों में भी कमजोरी रही बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स करीब 0.17 फीसदी घटकर 17800.14 के स्तर पर बंद हुआ है।

बैंक निफ्टी में बढ़त
पीएसयू बैंको में हुई खरीदारी के साथ ही आज बैंक निफ्टी 0.25 फीसदी बढ़कर 24,936.70 के स्तर पर बंद हुआ है। हालांकि कारोबार के इस दौरान ऑटो मेटल, फार्मा और रियल्टी शेयरों में कमजोरी देखने को मिली है। निफ्टी के ऑटो इंडेक्स में 0.2 फीसदी, मेटल इंडेक्स में 1.4 फीसदी और फार्मा इंडेक्स में 2 फीसदी की कमजोरी दर्ज की गई है।

गीतांजलि जेम्स के शेयर लुढ़के, PNB के चढ़े
पीएनबी फ्रॉड में गीतांजलि जेम्स के प्रमोटर मेहुल चौकसी का नाम उजागर होने के बाद से स्टॉक्स में गिरावट जारी है। 6 ट्रेडिंग सेशन में स्टॉक 56.23 फीसदी गिरकर 27.45 रुपए के भाव पर आ गया है, जो इसका ऑलटाइम लो है। पिछले 5 दिनों से पीएनबी के स्टॉक में जारी गिरावट आज थम गई है। कारोबार के दौरान बीएसई पर स्टॉक 2.53 फीसदी बढ़कर 119.50 रुपए के भाव पर पहुंच गया है।

टॉप गेनर्स
एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा, टीसीएस, आईटीसी, ओएनजीसी, एसबीआई, इंफोसिस

टॉप लूजर्स
सन फार्मा, हिंडाल्को, टाटा स्टील, इंडसइंड बैंक, टाटा स्टील, भेल, बजाज ऑटो

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!