बाजार में जोरदार गिरावट, सैंसेक्स 33033 और निफ्टी 10223 पर बंद

Edited By Punjab Kesari,Updated: 13 Nov, 2017 03:57 PM

sharp in the market closed at sensex 33033 and nifty 10223

अमेरिका में टैक्स रिफॉर्म में देरी से एशियाई बाजारों में कमजोरी के साथ कारोबार हो रहा है। जिसका असर भारतीय बाजार पर भी दिख रहा है। कारोबार के अंत में आज सैंसेक्स 281 अंक यानि 0.84 फीसदी गिरकर 33,033.56 पर और निफ्टी 98.55 अंक यानि 0.95 फीसदी गिरकर...

नई दिल्लीः अमेरिका में टैक्स रिफॉर्म में देरी से एशियाई बाजारों में कमजोरी के साथ कारोबार हो रहा है। जिसका असर भारतीय बाजार पर भी दिख रहा है। कारोबार के अंत में आज सैंसेक्स 281 अंक यानि 0.84 फीसदी गिरकर 33,033.56 पर और निफ्टी 98.55 अंक यानि 0.95 फीसदी गिरकर 10,223.20 पर बंद हुआ। कारोबार की शुरुआत की बात करें तो आज सैंसेक्स 82.85 अंक यानि 0.25 फीसदी बढ़कर 33,397.41 पर और निफ्टी 0.25 अंक बढ़कर 10,322 पर सपाट होकर खुला।

मिड-स्मॉलकैप शेयरों में गिरावट
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी बिकवाली देखने को मिली है। बी.एस.ई. का मिडकैप इंडेक्स 0.2 फीसदी गिरकर बंद हुआ है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.5 फीसदी की कमजोरी देखने को मिली है। बी.एस.ई. का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.4 फीसदी लुढ़ककर बंद हुआ है।

बैंक निफ्टी में कमजोरी
आज सभी सेक्टर में बिकवाली हावी रही, लेकिन आईटी शेयरों में थोड़ी खरीदारी नजर आई। बैंक निफ्टी 0.5 फीसदी कमजोर होकर 25,358.3 के स्तर पर बंद हुआ है। निफ्टी के ऑटो इंडेक्स में 0.5 फीसदी, एफ.एम.सी.जी. इंडेक्स में 1 फीसदी, मेटल इंडेक्स में 1.9 फीसदी, फार्मा इंडेक्स में 0.8 फीसदी और पी.एस.यू. बैंक इंडेक्स में 0.7 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। बी.एस.ई. के कैपिटल गुड्स इंडेक्स में 1.5 फीसदी, कंज्यूमर ड्युरेबल्स इंडेक्स में 1.75 फीसदी, ऑयल एंड गैस इंडेक्स में 1.1 फीसदी और पावर इंडेक्स में 0.7 फीसदी की कमजोरी आई है।

टॉप गेनर्स
टी.सी.एस., एम एंड एम, एच.पी.सी.एल., सन फार्मा, एन.टी.पी.सी., कोटक महिंद्रा

टॉप लूजर्स
अदानी पोर्ट्स, अरबिंदो फार्मा, ओ.एन.जी.सी., आइडिया, कोल इंडिया, भेल

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!