अब भी जांचे जा रहे हैं वापस आए नोट : RBI

Edited By Punjab Kesari,Updated: 29 Oct, 2017 06:45 PM

still being checked check back rbi

नोटबंदी को एक साल पूरे होने वाले हैं। इस पर देश की दोनों बड़ी पार्टियों के बीच सियासी तनातनी भी शुरू हो गई है। एक तरफ  कांग्रेस नोटबंदी की बरसी मनाने की तैयारी कर रही है तो वहीं, बी.जे.पी. ने जश्न की पूरी तैयारी कर रखी है। इस बीच आर.बी.आई. ने कहा है...

नई दिल्ली : नोटबंदी को एक साल पूरे होने वाले हैं। इस पर देश की दोनों बड़ी पार्टियों के बीच सियासी तनातनी भी शुरू हो गई है। एक तरफ  कांग्रेस नोटबंदी की बरसी मनाने की तैयारी कर रही है तो वहीं, बी.जे.पी. ने जश्न की पूरी तैयारी कर रखी है। इस बीच आर.बी.आई. ने कहा है कि वह बैंकों में वापस आए 500 रुपए और 1000 रुपए के नोटों की जांच कर रहा है। अब भी पूरी तत्परता के साथ नोटों की करंसी वेरिकिशन सिस्टम के जरिए जांच की जा रही है। गौरतलब है कि पिछले साल 8 नवम्बर को प्रधानमंत्री ने अचानक 500 और 1000 रुपए के नोटों को अमान्य घोषित कर दिया था।

एक आर.टी.आर्इ. पर अपने जवाब में केन्द्रीय बैंक ने कहा कि 30 सितम्बर तक 500 रुपए के 1,134 करोड़ नोटों की जांच पूरी हो चुकी है जबकि रद्द हुए 1000 रुपए के 524.90 करोड़ नोट जांचे जा चुके हैं। इनकी फेस वैल्यू क्रमश: 5.67 लाख करोड़ रुपए और 5.24 लाख करोड़ रुपए है। आरबीआई की ओर से जानकारी दी गई है कि प्रोसेस्ड नोटों की कुल वैल्यू करीब 10.91 लाख करोड़ रुपए है। आर.टी.आई. के जरिए मांगी गई जानकारी के जवाब में आर.बी.आई. ने कहा कि सभी उपलब्ध काउंटिंग मशीनों पर डबल शिफ्ट में स्पेसिफाइड बैंक नोट्स जांचे जा रहे हैं।

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!