तीन दिन बंद रहेंगे बैंक, ATM में भी हो सकती पैसों की किल्लत

Edited By Punjab Kesari,Updated: 25 Jan, 2018 02:50 PM

take all the work of the bank today stay closed for three days

बैंक में आपको कुछ काम हो तो उसे आज ही निपटा लीजिए क्योंकि इस आने वाले तीन दिनों में लगातार छुट्टी रहने से परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। गणतंत्र दिवस व साप्ताहिक अवकाश की वजह से बैंकों में 26 जनवरी से 28 जनवरी  तक अवकाश रहेगा। ऐसे में लगातार तीन...

नई दिल्लीः बैंक में आपको कुछ काम हो तो उसे आज ही निपटा लीजिए क्योंकि आने वाले तीन दिनों में लगातार छुट्टी रहने से परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। गणतंत्र दिवस व साप्ताहिक अवकाश की वजह से बैंकों में 26 जनवरी से 28 जनवरी  तक अवकाश रहेगा। ऐसे में लगातार तीन दिनों तक बंद रहने की वजह से आपको कैश की किल्लत से दो-चार होना पड़ सकता है, क्योंकि बैंक बंद रहने की वजह से एटीएम में कैश खत्म हो जाएगा। ऐसे में बेहतर होगा कि आप बैंक के जरूरी काम आज ही निपटा लें।

ATM में हो सकती है कैश की किल्लत
26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रीय अवकाश होने से बैंकों में कामकाज नहीं होगा। 27 जनवरी को महीने का आखिरी शनिवार है और उसके अगले दिन रविवार होने से बैंकों में छुट्टी रहेगी। ऐसे में अगर आप आज बैंक का कोई  काम नहीं निपटाते हैं तो आपको 29 जनवरी तक इंतजार करना पड़ेगा। तीन दिन लगातार बैंक बंद रहने के कारण ए.टी.एम. में भी पैसे की किल्लत हो सकती है। हालांकि एटीएम खुले रहेंगे, लेकिन इनमें कैश की किल्लत रह सकती है। इसलिए हो सके तो अपने पास जरुरत के लिए कैश आज ही निकाल लें, नहीं तो आपको बिना कैश के ही गुरजा करना पड़ सकता है।

PNB ने भी किया ग्राहकों को अलर्ट
पंजाब नैशनल बैंक ने भी एडवाय़जरी जारी कर कहा है कि ग्राहक अपना काम 25 जनवरी से पहले ही निपटा लें। बैंक अपने यहां कोर बैंकिंग सिस्टम को पहले से और बेहतर करने के लिए मौजूदा सॉफ्टवेयर को अपडेट कर रहा है। बैंक की तरफ से कहा गया है कि 29 जनवरी को पीएनबी अपने कोर बैंकिंग सिस्टम को अपग्रेड करेगा जिस कारण 29 और 30 तारीख को बैंकिंग का रोजमर्रा का काम करने में दिक्कत आ सकती है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!