तकनीक से कम होगी कृषि लागतः इफको

Edited By Punjab Kesari,Updated: 31 Jan, 2018 04:43 PM

technology will reduce the agricultural cost iffco

इंडियन फारमर्स फर्टिलाइजर ऑपरेटिव लिमिटेड (इफको) के प्रबंध निदेशक उदय शंकर अवस्थी ने आज कहा कि नई-नई तकनीकों की बदौलत कृषि लागत को कम किया जा सकता है और सरकार इस दिशा में प्रयास कर रही है। अवस्थी ने यहां श्रीलाल शुक्ल स्मृति इफको साहित्य सम्मान...

नई दिल्लीः इंडियन फारमर्स फर्टिलाइजर ऑपरेटिव लिमिटेड (इफको) के प्रबंध निदेशक उदय शंकर अवस्थी ने आज कहा कि नई-नई तकनीकों की बदौलत कृषि लागत को कम किया जा सकता है और सरकार इस दिशा में प्रयास कर रही है। अवस्थी ने यहां श्रीलाल शुक्ल स्मृति इफको साहित्य सम्मान समारोह के इतर संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि सरकार कृषि लागत को कम करने के प्रयास कर रही है लेकिन इन्हें तेज करने की जरुरत है। नई-नई तकनीकें किसानों के पास पहुंच रही हैं और उससे खाद्यान्नों, फलों एवं सब्जियों का उत्पादन भी बढ़ रहा है। इसके बावजूद कई समस्याएं हैं जिनसे निपटने की जरुरत है।

उन्होंने कहा कि देश में रासायनिक उर्वरकों का उपयोग कम कर जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए परम्परागत कृषि योजना और प्राकृतिक आपदाओं से किसानों को होने वाले नुकसान की भरपाई के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना शुरु की गई है और इसका लाभ किसानों को मिलने लगा है। उन्होंने कहा कि किसानों को उनके उत्पाद का उचित मूल्य मिले इसके लिए कुछ और ठोस प्रयास करने की जरुरत है। अवस्थी ने कहा कि किसानों और उपभोक्ताओं के बीच बिचौलियों की एक लंबी श्रृंखला है जो किसानों को उचित मूल्य मिलने में बाधक है। इस श्रृंखला को समाप्त करने की जरुरत है। सरकार ने किसानों को मंडी में अपनी कीमत पर फसलों को बेचने के लिए ई -नाम योजना शुरु की है और किसान इसका इसका उपयोग भी करने लगे हैं।

उन्होंने कहा कि सरकार कृषि के क्षेत्र में जो प्रयास कर रही है उसके अच्छे परिणाम अवश्य सामने आएंगे। एक सवाल पर उन्होंने कहा कि आलू का दाम बढ़ने का कुछ लाभ किसानों को भी मिलता है लेकिन बिना सोचे ही लोग उसकी भारी आलोचना करते हैं जिससे सरकार पर भी दबाव आ जाता है। लेकिन जब आलू किसानों के खेत में सड़ जाता है तो उसकी चर्चा तक नहीं होती। ऐसी स्थिति से निपटने के लिए उपाय करने की जरुरत है। अवस्थी ने उत्पादन बढ़ाने के लिए फसलों में रासायनिक उर्वरकों का अधिक मात्रा में उपयोग किए जाने के बारे में चर्चा किए जाने पर कहा कि लोग अब जैविक कृषि भी करने लगे हैं। रासायनिक उर्वरकों और जैविक खेती के बीच संतुलन कायम करने की जरुरत है और इस दिशा में कार्य किया जा रहा हैं।

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!