फिर होगा छोटे बैंकों का मेल!

Edited By Punjab Kesari,Updated: 15 Jun, 2017 01:23 PM

then there will be a mix of small banks

भारतीय स्टेट बैंक में 5 सहयोगी बैंकों के विलय के बाद सरकारी बैंकों के एकीकरण के अगले दौर में बैंक ऑफ बडौदा और केनरा बैंक अगले एकाध महीने में कुछ छोटे

नई दिल्लीः भारतीय स्टेट बैंक में 5 सहयोगी बैंकों के विलय के बाद सरकारी बैंकों के एकीकरण के अगले दौर में बैंक ऑफ बडौदा और केनरा बैंक अगले एकाध महीने में कुछ छोटे बैंकों का अधिग्रहण कर सकते हैं इनमें देना बैंक, विजया बैंक, यूको बैंक और यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया शामिल हो सकते हैं। सरकार 6-7 बैंकों के साथ चर्चा कर रही है ताकि  विलय के लिए उनकी थाह ली जा सके। एक सरकारी अधिकारी ने कहा कि इस चर्चा का मकसद यह देखना है कि  किसका किसके साथ तालमेल बैठता है क्योंकि एकीकरण से बैंक मजबूत होने चाहिए और बुनियादी मकसद पूरा होना चाहिए। हमें लगता है कि एकाध महीने में इससे कुछ निकलकर आएगा। इसी तरह एकीकरण प्रक्रिया में पंजाब नैशनल बैंक और सिंडिकेट पर फिलहाल कोई चर्चा नहीं हो रही है।
PunjabKesari
एकीकरण के मानकों में बैंक की वित्तीय स्थिति, फंसे कर्ज की स्थिति, भौगोलिक आधार, मानव संसाधन एकीकरण और तकनीकी एकीकरण शामिल है। यह इसलिए अहम है क्योंकि अधिकांश सरकारी बैंकों का कर्ज इस समय बिजली, स्टील, कपड़ा और बुनियादी क्षेत्र में फंसा हुआ है। इस घटनाक्रम की जानकारी रखने वाले एक अन्य अधिकारी ने कहा कि हम केवल बैलेंस शीट ही नहीं देख सकते हैं। हमें उनके फंसे कर्ज की स्थिति भी देखनी होगी क्योंकि कर्ज के पुनर्गठन की 18 महीने की समयसीमा समाप्त हो रही है। हमें बैंकों को मजबूत बनाने की जरूरत है अन्यथा पूंजी आवश्यकता बहुत बढ़ जाएगी। एकीकरण के तहत एक या दो छोटे बैंकों का किसी बड़े बैंक में विलय किया जा सकता है।
PunjabKesari
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने सोमवार को कहा था कि बैंकिंग क्षेत्र में एकीकरण के मुद्दे पर सक्रियता से विचार किया जा रहा है लेकिन उन्होंने किसी बैंक का नाम लेने से इनकार कर दिया था क्योंकि इससे शेयर मूल्य आदि पर प्रभाव पड़ सकता है। एनपीए से सरकारी बैंकों का शुद्ध मुनाफा प्रभावित हो रहा है। उदाहरण के लिए बैंकों ने वर्ष 2016-17 में 1.5 लाख करोड़ का स्थायी परिचालन लाभ कमाया था लेकिन कर्ज के लिए विभिन्न प्रावधानों के कारण उनका शुद्घ मुनाफा केवल 574 करोड़ रुपए रहा। अधिकारियों का कहना है कि कौन बैंक किस बैंक का अधिग्रहण करेगा, इसका फैसला बैंकों पर ही छोड़ा जाएगा। 
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!