इन बैंकों के क्रेडिट और डेबिट कार्ड हैं, तो इस दिवाली में मिलेंगे जबरदस्त ऑफर्स

Edited By Punjab Kesari,Updated: 14 Oct, 2017 07:57 PM

these banks credit and debit cards will get offers on diwali

इन कार्ड्स के जरिए खरीदारी करने पर आपको ईएमआई से लेकर डिस्काउंट और कैशबैक तक मिल सकता है

नई दिल्लीः अगर आपके पास एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक और एचडीएफसी बैंक का क्रेडिट या डेबिट कार्ड है, तो शॉपिंग करने के लिए सटीक टाइम है। इन बैंकों ने विभिन्न ब्रांडों के साथ करार किया है, जिस वजह से आपको जबरदस्त ऑफर्स मिल सकते हैं। इन कार्ड्स के जरिए खरीदारी करने पर आपको ईएमआई से लेकर डिस्काउंट और कैशबैक तक मिल सकता है। आप यात्रा, फैशन, ज्वैलरी, घर सामान और गैजेट्स खरीदने के लिए इन ऑफर्स का इस्तेमाल कर सकते हैं।

उदाहरण के लिए, यदि आप अमेजॉन से मोबाइल की खरीदारी करते हैं, तो एसबीआई क्रेडिट कार्ड पर 10% कैशबैक मिलेगा। यदि आप अपने फोन को अपग्रेड करना चाहते हैं या नया गैजेट खरीदना चाहते हैं, तो आपको इस फेस्टिव सीजन में पांच फीसद तक का कैशबैक मिलेगा।

अगर आपका ट्रैवल करने का कोई प्लान है, तो भी आपको बड़ा फायदा हो सकता है। आप यात्रा से कोई फ्लाइट टिकट बुक करते हैं, तो 600 रुपए तक बचा सकते हैं। वहीं, भारत के बाहर Airbnb में रुकने के लिए एसबीआई से पेमेंट करने पर 15 फीसद का फ्लैट डिस्काउंट मिल रहा है। हालांकि, आपको इसे 31 दिसंबर से पहले बुक करना होगा। आप भी हैं स्पाइसजेट से यात्रा करने पर आप फ्री का खाना भी खा सकते हैं। यह ऑफर 14 दिसंबर, 2017 तक हर गुरुवार को वैध रहेगा।

आप अपनी खरीदारी को फ्लैक्सी ईएमआई में भी बदल सकते हैं। एचपी, हिताची और सोनी का प्रोडक्ट खरीदने पर राशि को आप 3, 6 या 12 महीनों की ईएमआई में बदल सकते हैं। एसबीआई कार्ड वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक इसके लिए आपको किसी दस्तावेज को देने की जरूरत नहीं होगी।

आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड भी आपको आकर्षक डिस्काउंट और कैश बैक प्राप्त कर सकते हैं। आईसीआईसीआई ने एसओटीसी ट्रैवल के साथ टाईअप किया है, जिसके तहत आपको अंतरराष्ट्रीय ट्रैवल बुकिंग के लिए 3,000 रुपए का डिस्काउंट मिलेगा। यात्रा के जरिये घरेलू बुकिंग करने पर पांच फीसद का डिस्काउंट मिलेगा। इतना ही नहीं, ऐपल का कोई भी प्रोडक्ट खरीदने पर आप 10 हजार रुपए तक का कैशबैक हासिल कर सकते हैं।

एचडीएफसी बैंक ने अमेजन, स्नैपडेल, लाइफस्टाइल, मिंत्रा और जेट एयरवेज के साथ कैश डिस्काउंट और रिवॉर्ड प्वाइंट्स के लिए डील की है। एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट कार्ड से तनिष्क, मिया और गोल्डप्लस स्टोर्स से सोने के गहनों को खरीदने पर 5 फीसद की नकद छूट मिल रही है। जेट एयरवेज की इकोनॉमी और प्रीमियम क्लास में यात्रा करने के लिए एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड से भुगतान करने पर आप 10-15 फीसद बचा सकते हैं।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!