1 दिन पहले करवाई जा सकेगी तत्काल टिकट बुक, IRCTC लाई ये सुविधा

Edited By Punjab Kesari,Updated: 20 Aug, 2017 02:13 PM

this can be booked 1 day ago instant ticket book this facility to the irctc

तत्काल कोटे की टिकट पहले रेल टिकट खरीदने से 2 दिन पहले ही बुक करवाई जा सकती है पर अब यह एक

नई दिल्लीः तत्काल कोटे की टिकट 2 दिन पहले बुक करवाई जा सकती थी पर अब यह एक दिन पहलें भी करवाई जा सकेगी। यह सुविधा आई.आर.सी. टी. सी. की मोबाईल एप पर मिलेगी। इसके लिए तत्काल कोटे की 13 प्रतिशत सीटों रिज़र्व रखी जाएंगी। शनिवार को कुछ ट्रेनों में ये सुविधा शुरु कर दी गई है। अगस्त के आखिरी हफ्ते तक सभी ट्रेनों ये सुविधा शुरु कर दी जाएगी। रेल मंत्रालय के एक अधिकारी का कहना है यह योजना सफल होने पर कुल टिकटों का 20 प्रतिशत तक मोबायल एप के लिए छोड़ दिया जाएगा।

मोबायल एप से बुक होने वाली तत्काल कोटे की टिकट बुक करने के लिए परिवार के एक मैंबर के पास आई. डी. का नंबर टिकट पर लिखा जाएगा, इसके साथ ही यात्री को असली पहचान पत्र भी यात्रा दौरान के साथ रखना होगा एेसा न करने पर जुर्माना लगाया जाएगा। वहीं, ए.सी श्रेणी के लिए पहले की तरह सुबह 10 से 11 बजे तक तत्काल कोटे की टिकट बुक करवाई जा सकेगी और बिना ए.सी श्रेणी वाले कोच के लिए सुबह 11 से दुपहरी 12 बजे तक  टिकट बुक हो सकेगी। मौजूदा समय आई. आर. सी. टी. सी. की तरफ से तत्काल कोटे की चयन करने से पहलें यात्री को आम बुकिंग की सलाह दी जाती है। 

 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!