इस कंपनी ने बढ़ाई इलेक्ट्रानिक वाहनों की क्षमता, ये रखा लक्ष्य

Edited By Punjab Kesari,Updated: 28 May, 2017 05:29 PM

this company has the capability of enhanced electronic vehicles  the target

वाहन कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने 2019 तक 5,000 इलेक्ट्रिक वाहन मासिक क्षमता सृजित करने का लक्ष्य रखा है।

नागपुर: वाहन कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने 2019 तक 5,000 इलेक्ट्रिक वाहन मासिक क्षमता सृजित करने का लक्ष्य रखा है। कंपनी ने नागपुर में देश की पहली इलेक्ट्रिक वाहन परियोजना की शुरूआत की है और उसकी नजर टैक्सी, आटो जैसे साझा वाहन खंड पर है। नागपुर के लिए 26 मई का दिन महत्वपूर्ण रहा। उस दिन टैक्सी, बस, ई-रिक्शा और आटो समेत 200 इलेक्ट्रिक वाहनों का बेड़ा पेश किया गया।महिंद्रा एंड महिंद्रा के प्रबंध निदेशक पवन गोयनका ने कहा कि अबतक महिंद्रा एंड महिंद्रा व्यक्तिगत खंड पर ध्यान दे रही थी लेकिन इसका उपयोग उनका नहीं है जितना कि टैक्सी जैसे साझा वाहन खंड में।

टैक्सी जैसे साझा वाहन खंड अब काफी व्यवहारिक हो गया है। उन्होंने कहा कि फिलहाल कंपनी के पास 400 इलेक्ट्रिक वाहन मासिक बनाने की क्षमता है जिसे दो साल में बढ़ाकर 5,000 तक किया जाएगा। फिलहाल हमारी क्षमता हर महीने 400 वाहन बनाने की है। हम इसे दो से तीन महीने में दोगुनी करेंगे। क्षमता बढ़ाए जाने में अनुमानित निवेश के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि कंपनी ने इलेक्ट्रिक वाहन खंड में करीब 600 करोड़ रुपए निवेश किया है लेकिन अभी निदेशक मंडल की बैठक होने वाली है अत: भविष्य में होने वाले निवेश के बारे में कुछ नहीं बता सकता।

मारूति बेचेगी 2020 तक 3 लाख ऑटोमैटिक कारें 
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारूति सुजुकी इंडिया ने 2020 तक विभिन्न ऑटोमैटिक ट्रासमिशन प्रौद्योगिकियों वाली कारों की बिक्री तीन लाख तक ले जाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। कंपनी फिलहाल ए.जी.एस. (ऑटोमेटेड गियर शिफ्ट). एटी (ऑटोमैटिक) और सी.वी.टी. वाली करीब 94000 वाहन सलाना बेचती है। कंपनी के प्रवक्ता ने  कहा कि हमारा मिशन ए.जी.एस. कारों की बिक्री वर्तमान 94,000 से बढ़ाकर 2017-18 के आखिर तक करीब डेढ़ लाख तथा 2020 तक तीन लाख तक ले जाना है। कंपनी फिलहाल एजीएस प्रौद्योगिकी से लैस आल्टो के 10, वैगन आर, सेलेरिया, इग्निश और डिजायर बेचती है। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!