यह कंपनी दे रही है 73 रुपए में अनलिमिटेड 4G डाटा

Edited By ,Updated: 18 Apr, 2017 02:40 PM

this company is giving unlimited 4g data at rs73

इन दिनों टैलीकॉम कंपनियां सस्ता से सस्ता प्लान लांच कर रही हैं। रिलायंस जियो ने ऑफर्स की झड़ी लगा दी जिसके बाद से टैरिफ भी सस्ते हो गए हैं लेकिन अब अनलिमिटेड 4G प्लान की शुरूआत होती दिख रही है।

नई दिल्लीः इन दिनों टैलीकॉम कंपनियां सस्ता से सस्ता प्लान लांच कर रही हैं। रिलायंस जियो ने ऑफर्स की झड़ी लगा दी जिसके बाद से टैरिफ भी सस्ते हो गए हैं लेकिन अब अनलिमिटेड 4G प्लान की शुरूआत होती दिख रही है।

नॉर्वे की टैलीकॉम कंपनी टैलीनॉर इंडिया ने 73 रुपए का प्लान पेश किया है। इस प्लान के तहत यूजर्स को 28 दिनों के लिए अनलिमिटेड 4G डाटा मिलेगा। साथ ही देश में किसी भी नैटवर्क पर 90 दिनों तक 25 पैसे प्रतिमिनट की दर से कॉलिंग होगी और 25 रुपए का टॉकटाइम भी मिलेगा। 

इसके अलावा जो यूजर्स 73 का पहला रिचार्ज करा रहे हैं वे अगले महीने STV47 का रिचार्ज करा सकते हैं। इस प्लान में उन्हें 28 दिनों तक 400MB इंटरनैट की सुविधा मिलेगी।

कहां के लिए है प्लान?
फिलहाल यह ऑफर सिर्फ आंध्र प्रदेश और तेलंगाना सर्कल के लिए ही है। टैलीनॉर के आंध्र प्रदेश और तेलंगाना सर्कल बिजनेस हेड श्रीनाथ कोटियन ने कहा है, ‘आज की दुनिया में कस्टमर्स अपने मोबाइल में इंटरनैट ब्राइज करना चाहते हैं। FR73 एक कंप्लीट वैल्यू पैक है जिसमें अनलिमिटेड इंटरनैट, बेस्ट कॉलिंग रेट्स और फ्री टॉक टाइम भी दिया जा रहा है। यह प्रोडक्ट हमें सबसे सस्ता होने को भी दर्शाता है।’

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!