'प्रभु' देने जा रहे रेलयात्रियों को यह तोहफा

Edited By Punjab Kesari,Updated: 11 Jul, 2017 06:57 PM

this gift to the pilgrims going to give lord

रेल टिकट खरीदने के लिए आपको लंबी लाइनों में घंटों नही बिताने पड़ेंगे। सूत्रों के मुताबिक 13 जुलाई यानि गुरुवार को रेल मंत्री सुरेश प्रभु

नई दिल्लीः रेल टिकट खरीदने के लिए आपको लंबी लाइनों में घंटों नही बिताने पड़ेंगे। सूत्रों के मुताबिक 13 जुलाई यानि गुरुवार को रेल मंत्री सुरेश प्रभु इंटीग्रेटेड मोबाइल ऐप्पलीकेशन लांच करेंगे। ये एक मोबाइल ऐप रेल सफर से जुड़ी आपकी हर जरुरत को पूरा करेगा। इस ऐप पर रेल टिकट के अलावा प्लेटफॉर्म टिकट, सबअर्बन की एम.एस.टी, ऑनलाइन खाना, रिटायरिंग बुक कराने, कैब सर्विस बुक कराने और ट्रेनों की आवाजाही से जुड़ी हर जानकारी एक ही जगह पाएंगे।
PunjabKesari
शिकायत भी कर सकेंगे इस एेप से
इंटीग्रेटेड मोबाइल ऐप्लीकेशन पर ग्रीवांस का भी स्पेस होगा, अगर आपको खाने पीने या साफ सफाई से जुड़ी कोई शिकायत है तो आप ऐप पर ही इसकी शिकायत दर्ज करा सकेंगे। इंटीग्रेटेड मोबाइल ऐप की  पहुंच बढ़ाने के लिए इसे विंडोज और एंड्राए़़ड दोनो प्लेटफॉर्म पर लॉन्च किया जाएगा।

घर बैठे पा सकेंगे आप रेल टिकट 
इस ऐप को उपयोग के लिहाज से काफी आसान बनाया जा रहा है और माना जा रहा है कि इससे टिकट कांउटर के बाहर ये भीड़ आने वाले दिनों में छट जाएगी। रिजर्वड और अनरिजर्वड कैटेगरी में टिकट बुक कराने के लिए बस आपको मोबाइल ऐप्लीकेशन पर क्लिक करना होगा और घर बैठे आप रेल टिकट पा सकेंगे। रेलवे में डिजिटल व्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए मंत्रालय ने क्रिस( सेंटर फॉर रेलवे इंफार्मेशन सिस्टम) और आईआरसीटी के साथ मिलकर एक इंटीग्रेटेड मोबाइल एप्लीकेशन तैयार की है।
PunjabKesariइसके अलावा यात्रियों और रेल का डाटा सेफ रखने के लिए रेलवे रेल कलाउड भी लांच करने जा रहा है। रेलवे के मुताबिक डिजिटल सर्विसेज में बढ़ोतरी के साथ जरुरी है कि सर्वर और स्टोरेज में स्पेस को बढ़ाया जाएं ऐसे में रेल कलाउड रेल की इस चिंता को दूर कर सकता है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!