ये है सचिन की कार क्लेक्शन, देखकर रह जाएंगे दंग

Edited By Punjab Kesari,Updated: 31 May, 2017 12:51 PM

this is sachin  s car collection  will be stunned by watching

सचि‍न तेंदुलकर को केवल ‘क्रि‍केट का भगवान’ ही नहीं बल्‍कि‍ लग्‍जरी कार कलेक्‍शन के लि‍ए भी जाना जाता है।

नई दि‍ल्‍ली: सचि‍न तेंदुलकर को केवल ‘क्रि‍केट का भगवान’ ही नहीं बल्‍कि‍ लग्‍जरी कार कलेक्‍शन के लि‍ए भी जाना जाता है। सचि‍न के कलेक्‍शन के कई शानदार कारें मौजूद हैं लेकि‍न वह समय-समय पर इन कारों को बदलते रहते हैं। सचि‍न ने हाल ही में अपनी लि‍मि‍टेड एडि‍शन नि‍सान जीटी-आर इगोइस्‍ट को बेच दि‍या है। इगोइस्‍ट नि‍सान जी.टी.-आर का स्‍पेशल लग्‍जरी वर्जन है जि‍से केवल मांग आने पर ही बनाया जाता है। साथ ही यह कार दूसरी जी.टी.-आर से अलग है।

Ferrari 360 Modena
नि‍सान जी.टी.-आर से पहले सचि‍न ने अपनी सबसे ज्‍यादा फेमस कार फरारी 360 मोडेना को बेचा था। सचि‍न ने यह कार सुरत के एक बि‍जनेसमैन को बेची थी। यह कार इसलि‍ए भी खास थी क्‍योंकि‍ इसे फेमस एफ-1 रेसर माइकल शूमाकर ने खुद सचि‍न को गि‍फ्ट में दी थी। माइकल ने यह कार सचि‍न को डॉन ब्रेडमैन के रि‍कॉर्ड (29 टेस्‍ट मैच सेंच्‍यूरी) के बराबर पहुंचने पर दी थी।

PunjabKesari
BMW 750Li M Sport
 सचिन तेंडुलकर के पास BMW 750Li M Sport भी है। साल 2016 ऑटो एक्सपो में खुद सचिन बी.एम.डब्ल्यू. की 7 सीरीज के लांच कार्यक्रम में मौजूद थे। गौरतलब है कि‍सचि‍न बी.एम.डब्‍ल्‍यू. के ब्रांड अबेंसडर भी हैं। इस कार में 4.4-लीटर ट्विनपावर टर्बो वी8 इंजन दिया गया है।0-100 किमी की रफ्तार यह महज 4.7 सेकंड में तय कर सकती है, वह भी 250 km/h की टॉप स्पीड के साथ।

PunjabKesari
BMW i8
सचिन के गैराज में बी.एम.डब्ल्यू. की i8 भी शामिल रही है।यह कंपनी की प्लग-इन हाइब्रिड स्पोर्ट्स कार है।1.5 लीटर टर्बोचार्ज्ड इंजन, जो मैक्‍सि‍मम 231 पी.एस. का पावर व 320 एनएम का टॉर्क पैदा करता है। साथ ही हाइब्रिड मोटर, जो 131 पीएस का पावर व 250 एन.एम. का टॉर्क पैदा करने की क्षमता रखता है।

PunjabKesari
BMW 760Li
सचि‍न के पास 7 सीरीज की 'सबसे स्पेशल' कार 760 एलआई है। सचिन के लिए यह कार विशेष तौर पर कस्टमाइज होकर आई थी। खुद सचिन ने कई 760 के इंटीरिअर और एक्सटीरिटर पर बात की है। सचिन ने कहा था कि मैं जिस भी कार को पसंद करता हूं, उसे सिर्फ बाहर से नहीं देखता। सचिन ने इस कार की 4 वील ड्राइव खूबी की भी जमकर तारीफ की थी।

PunjabKesariBMW X5 M50d
सचिन के पास यह कार भी है। इसमें 3.0 लीटर 6 सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड इंजन दिया गया है, जो 381 बीएचपी का पावर व 740 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। यह 100 km/h की रफ्तार महज 5.3 सेकंड में पकड़ लेती है।

PunjabKesari

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!