नोटबंदी से लगातार तीसरे महीने गिरी वाहनों की बिक्री

Edited By ,Updated: 09 Feb, 2017 01:44 PM

vehicle sales fell for the third month constantly

वाहन उद्योग पर नोटबंदी का असर जनवरी में भी जारी रहा और घरेलू बाजार में कुल बिक्री...

नई दिल्लीः वाहन उद्योग पर नोटबंदी का असर जनवरी में भी जारी रहा और घरेलू बाजार में कुल बिक्री 4.71 प्रतिशत घटकर 15,20,045 इकाई रह गई। पिछले साल जनवरी में यह आंकड़ा 17,00,141 रहा था। यह लगातार तीसरा महीना है जब वाहनों की बिक्री में गिरावट देखी गई है। नवंबर में बिक्री 5.48 प्रतिशत घटी थी जबकि दिसंबर में इसमें 16 साल की सबसे तेज गिरावट रही थी और यह 18.66 प्रतिशत घटकर 12,21,929 इकाई रह गई थी।

वाहन निर्माता कंपनियों के संगठन सियाम के महानिदेशक विष्णु माथुर ने आज यहां जनवरी के आंकड़े जारी करते हुए कहा कि गिरावट मुख्य रूप से दुपहिया वाहनों की ब्रिकी घटने के कारण आई है। यात्री वाहनों, जिनमें कार, उपयोगी वाहन और वैन शामिल हैं, की बिक्री 14.40 प्रतिशत की बढ़त के साथ वापस पटरी पर आ गई है जिससे पता चलता है कि ग्राहकों की धारणा सुधर रही है। उन्होंने कहा कि नोटबंदी का असर अस्थाई था जो अब घटता हुआ दिख रहा है। यदि फरवरी और मार्च में बिक्री सही रही तो पूरे वित्त वर्ष के दौरान यात्री वाहनों की बिक्री में दहाई अंक की वृद्धि दर देखी जा सकती है। वित्त वर्ष के पहले 10 महीने में अप्रैल 2016 से जनवरी 2017 तक यह दर 9.17 प्रतिशत है।

आंकड़ों के अनुसार, जनवरी में कारों की बिक्री 10.83 प्रतिशत बढ़कर 1,86,523 पर पहुंच गई। उपयोगी वाहनों की बिक्री 24.47 प्रतिशत बढ़कर 62,264 इकाई तथा वैनों की 21.65 फीसदी बढ़कर 16,533 इकाई हो गई। ग्रामीण इलाकों में नकदी की किल्लत ज्यादा होने के कारण दुपहिया वाहनों की बिक्री 7.39 प्रतिशत घटकर 12,62,141 रह गई। इसमें स्कूटर/स्कूटरेटी की बिक्री 14.50 प्रतिशत तथा मोटरसाइकिलों की 6.07 प्रतिशत गिरकर क्रमश: 3,73,382 इकाई तथा 8,19,386 इकाई रही। श्री माथुर ने कहा कि दुपहिया वाहनों की बिक्री जनवरी में कमजोर जरूर रही, लेकिन दिसंबर की तुलना में इसमें भी सुधार देखा गया है। दिसंबर में इसमें 22.04 प्रतिशत की गिरावट आई थी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!