Vodafone का ऑपरेटिंग प्रॉफिट हुआ कम, रेवेन्यू भी घटा

Edited By ,Updated: 16 May, 2017 04:30 PM

vodafone  s operating profit is lower  revenue also decreases

रिलायंस जियो से प्राइस वार के चलते देश की दूसरी बड़ी टेलिकॉम कंपनी वोडाफोन इंडिया के ऑपरेटिंग प्रॉफिट पर असर दिखा है।

नई दिल्लीः रिलायंस जियो से प्राइस वार के चलते देश की दूसरी बड़ी टेलिकॉम कंपनी वोडाफोन इंडिया के ऑपरेटिंग प्रॉफिट पर असर दिखा है। फाइनेंशियल ईयर 2016-17 के दौरान वोडाफोन इंडिया का ऑपरेटिंग प्रॉफिट 10.2 फीसदी कम होकर 11784 करोड़ रुपए रह गया है वहीं, फाइनेंशियल ईयर 2015-16 के दौरान कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट 13115 करोड़ रुपए था। इस दौरान कंपनी का ओवरआल रेवेन्यू भी स्टैंडअलोन बेसिस पर 0.6 फीसदी कम होकर 43095 करोड़ रहा है। जबकि इस दौरान मार्जिन भी 3 फीसदी कम होकर 27.2 फीसदी रह गया है। बता दें कि वोडाफोन और आइडिया का आगे मर्जर होना है, जिसके बाद यह देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी बन जाएगी।

वोडाफोन इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर और चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर सुनील सूद ने बताया कि बीते फाइनेंशियल ईयर में टेलिकॉम इंडस्ट्री में कॉम्पिटीशन बहुत ज्यादा बढ़ गया है। हालांकि इसके बाद भी कंपनी की परफॉर्मेंस स्टेबल बल रही है। उन्होंने बताया कि इस दौरान कंपनी का सब्सक्राइबर बेस बढ़कर 20.9 करोड़ हो गया है। वहीं, दिसंबर 2016 तक मार्केट शेयर भी बढ़कर 22.7 फीसदी हो गया है। इस दौरान प्रति यूजर एवरेज रेवेन्यू 158 रुपए रहा है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!