किरायदारों की वजह से 7 मकान मालिकों काटने पड़े थाने के चक्कर, जानिए पूरा मामला

Edited By Punjab Kesari,Updated: 17 Jul, 2017 06:09 PM

7 cases filed against land lord for not providing details of tenants

किरायदारों की जानकारी न देना मकान मालिकों को कितना भारी पड़ सकता है। ये सेक्टर 29 और 47 में रहने वाले इन मकान मालिकों से बेहतर कोण जा सकता है। आलम ये है कि इन्हे थाने के चक्कर काटने पड़े।

चंडीगढ़, (सुशील राज): किरायदारों की जानकारी न देना मकान मालिकों को कितना भारी पड़ सकता है। ये सेक्टर 29 और 47 में रहने वाले इन मकान मालिकों से बेहतर कोण जा सकता है। आलम ये है कि इन्हे थाने के चक्कर काटने पड़े। 

 

सैक्टर-29 में किराएदारों की सूचना पुलिस को न देने पर इंडस्ट्रियल एरिया थाना पुलिस ने 7 मकान मालिकों पर केस दर्ज किया है। इनमें सैक्टर-47 निवासी फकीर चंद, सैक्टर-29 के मोहम्मद इकबाल, राजकुमार, मुनीर अहमद, अरशद अली, फौजीदार सिंह, राम कुमार और ओमप्रकाश पर केस दर्ज हुआ है। 7 मकान मालिकों ने डी.सी. के आदेशों की अनदेखी की है। इंडस्ट्रियल एरिया थाना प्रभारी दविंद्र कुमार ने बताया कि उन्होंने सैक्टर-29 में किराएदार और नौकरों की वैरीफिकेशन के लिए सर्च अभियान चलाया था। 7 मकान मालिकों ने किराएदारों की सूचना पुलिस को नहीं दे थी। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!