कैफे एंड पब का सिक्योरिटी गार्ड एक लाख रुपए चोरी कर फरार

Edited By Punjab Kesari,Updated: 21 Jun, 2017 09:46 PM

café and pub  s security guard robbed one lakh rupees and escaped

सैक्टर-9 स्थित कैफे एंड पब का सिक्योरिटी गार्ड एक लाख नौ हजार रुपएा चोरी कर फरार हो गया। वारदात को अंजाम देता हुआ सिक्योरिटी गार्ड सी.सी.टी.वी. कैमरे में कैद हो गया। कैफे एंड पब मालिक ने तीन दिन की सेल गल्ले में रखी हुई थी।

चंडीगढ़, (सुशील): सैक्टर-9 स्थित कैफे एंड पब का सिक्योरिटी गार्ड एक लाख नौ हजार रुपएा चोरी कर फरार हो गया। वारदात को अंजाम देता हुआ सिक्योरिटी गार्ड सी.सी.टी.वी. कैमरे में कैद हो गया। कैफे एंड पब मालिक ने तीन दिन की सेल गल्ले में रखी हुई थी।

गल्ले से नकदी गायब देख उसने मामले की सूचना पुलिस को दी। सैक्टर-3 थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सी.सी.टी.वी. कैमरे चेक किए तो सिक्योरिटी गार्ड पैसे निकालते हुए नजर आया। मालिक ने सिक्योरिटी गार्ड को ही पब की चाबियां दे रखी थीं।

 मालिक अजय जैन की शिकायत पर पुलिस ने बिहार स्थित श्रीनगर निवासी मुन्ना पटेल के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। आरोपी सिक्योरिटी गार्ड को पकडऩे के लिए पुलिस टीम बिहार रवाना हो गई। अजय जैन ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनका सैक्टर-9 की इनर मार्कीट में स्टाइल ऑफ नवाब नाम से कैफे एंड पब है। उन्होंने रात को कैफे में सिक्योरिटी गार्ड मुन्ना को रखा हुआ था।

उसी के पास चाबियां होती थीं। उन्होंने बताया कि शुक्रवार से लेकर रविवार रात की सेल गल्ले में रखी हुई थी। सोमवार को उन्होंने तीन दिन का हिसाब करना था। रविवार रात साढ़े बारह बजे सिक्योरिटी गार्ड मुन्ना ने कैफे एंड पब का दरवाजा खोला और गल्ला तोड़कर एक लाख नौ हजार 360 रुपए, चेक बुक, रबड स्टैंप और मोबाइल चुरा लिया। सोमवार सुबह जब कैफे में पहुंचकर गल्ला चेक किया तो खाली पड़ा था।

उन्होंने मुन्ना से मोबाइल पर संपर्क किया लेकिन उसने फोन नहीं उठाया। उन्होंने सिक्योरिटी एजैंसी से संपर्क कर मुन्ना से संपर्क करना चाहा लेकिन बात नहीं बनी। इस पर उन्होंने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस जांच में सामने आया कि लाखों की नकदी लेकर जाने वाला सिक्योरिटी गार्ड खुड्डा लाहौरा में सब्जी की रेहड़ी भी लगाता था।

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!