पुल के मरम्मत कार्य के चलते कुछ ट्रेनों के रूटों में किया परिवर्तन

Edited By Punjab Kesari,Updated: 23 Nov, 2017 09:03 PM

changes in the routes of some trains due to the bridge repair work

दिल्ली मंडल के दिल्ली/नई दिल्ली-सब्जी मंडी/दिल्ली किशनगंज रेल सैक्शन पर पुल की मरम्मत कार्य के चलते 25 व 26 नवम्बर को 12.00 घंटे का एक ट्रैफिक ब्लॉक किया जाएगा।

चंडीगढ़, (लल्लन): दिल्ली मंडल के दिल्ली/नई दिल्ली-सब्जी मंडी/दिल्ली किशनगंज रेल सैक्शन पर पुल की मरम्मत कार्य के चलते 25 व 26 नवम्बर को 12.00 घंटे का एक ट्रैफिक ब्लॉक किया जाएगा। इसके अंतर्गत चंडीगढ़ व कालका रेलवे स्टेशन से आने व जाने वाली ट्रेनों के रूटों में परिवर्तन किया गया है। इसके तहत दिल्ली-कालका शताब्दी के रूट में भी परिवर्तन किया गया है।

परिवर्तित मार्ग से चलने वाली ट्रेनें

1.24 नवम्बर को प्रस्थान करने वाली ट्रेन संख्या 15707 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रैस वाया लखनऊ-मुरादाबाद-सहारनपुर-अम्बाला होकर जाएगी।

2. 25 नवम्बर को प्रस्थान करने वाली ट्रेन संख्या 14217 प्रयाग-चंडीगढ़ ऊंचाहार एक्सप्रैस वाया खुर्जा-मेरठ सिटी-सहारनपुर होकर जाएगी।

3.26 नवम्बर को प्रस्थान करने वाली रेलगाड़ी संख्या 12011 नई दिल्ली-कालका शताब्दी एक्सप्रैस वाया नई दिल्ली-हजरत निजामुद्दीन-पटेल नगर-दयाबस्ती-आदर्श नगर होकर जाएगी।

4.25 नवम्बर को प्रस्थान करने वाली रेलगाड़ी संख्या 22455 साईनगर शिरडी-कालका सुपरफास्ट एक्सप्रैस वाया ओखला-दिल्ली सफदरजंग-पटेल नगर-दयाबस्ती-आदर्श नगर होकर जाएगी। इस रेलगाड़ी को दिल्ली सफदरजंग स्टेशन पर ठहराव प्रदान किया जाएगा।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!