धुंध का कहर जारी, 8 व 9 जनवरी को 3 फ्लाइटों के समय में बदलाव

Edited By Punjab Kesari,Updated: 07 Jan, 2018 08:28 PM

changes in time of 3 flights on 8th and 9th january

उत्तरी भारत में कोहरे तथा धुंध के कारण पूरा जनजीवन ही प्रभावित हो रहा है। वहीं धुंध होने के कारण फ्लाइटें व ट्रेनें अपने निर्धारित समय से लेट चल रही हैं।

चंडीगढ़, (लल्लन): उत्तरी भारत में कोहरे तथा धुंध के कारण पूरा जनजीवन ही प्रभावित हो रहा है। वहीं धुंध होने के कारण फ्लाइटें व ट्रेनें अपने निर्धारित समय से लेट चल रही हैं। धुंध को लेकर एयरपोर्ट अथॉरिटी की ओर से 8 व 9 जनवरी को जाने वाली तीन फ्लाइट्स का समय बदल दिया है।

 इस संबंध में इंटरनैशनल एयरपोर्ट मैनेजर दीपेश जोशी ने बताया कि सुबह 10 बजे जैट एयरवेज की दिल्ली जाने वाली फ्लाइट का समय बढ़ाकर दोपहर 12.40 बजे कर दिया गया है। सुबह 11 बजे जैट एयरवेज की दिल्ली जाने वाली फ्लाइट 1.10 उड़ेगी। वहीं सुबह 11.15 बजे जैट एयरवेज की जयपुर जाने वाली फ्लाइट दोपहर बाद 1.50 बजे उड़ान भरेगी। यह फैसला विमानन कंपनियों ने मीटिंग के बाद लिया है।

ये ट्रेनें रही लेट...

भले ही शहर में आज धूप खिली हो लेकिन उत्तर प्रदेश तथा दिल्ली में रविवार को भी धुंध का कहर जारी हैं। जिसके कारण दिल्ली से चंडीगढ़ आने वाली ट्रेनें गाड़ी संख्या 12011 शताब्दी सुपरफास्ट अपने निर्धारित समय सुबह 11.05 बजे की बजाए दोपहर 4.15 बजे चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन पहुंची।

 वहीं हावड़ा-कालका आने वाली गाड़ी संख्या 12311 अपने निर्धारित समय सुबह 3 बजे की बजाए 7 घंटे देरी से आई है। इसके साथ ही सद्भावना एक्सप्रैस गाड़ी संख्या 12232 भी अपने निर्धारित समय से 4.30 घंटे लेट रही। वहीं डिब्रूगढ़ 7 घंटे तथा नांदेड़ एक्सप्रैस 6 घंटे लेट स्टेशन पहुंची।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!