लड़कियों ने जीता खिताब, लड़के भी पहुंचे फाइनल में

Edited By Punjab Kesari,Updated: 10 Aug, 2017 02:18 PM

girls win titles  boys also arrive in final

राजकीय मॉडल सीनियर सैकेंडरी स्कूल-20 डी की टीम ने बुधवार को अंतर स्कूल नैटबॉल प्रतियोगिता में अपना वर्चस्व कायम करते हुए लड़कियों के अंडर-14 वर्ष आयु वर्ग का न केवल खिताब जीतने में सफलता हासिल की, बल्कि इसी स्कूल के लड़कों ने भी इसी वर्ग में फाइनल...

चंडीगढ़ (संघी): राजकीय मॉडल सीनियर सैकेंडरी स्कूल-20 डी की टीम ने बुधवार को अंतर स्कूल नैटबॉल प्रतियोगिता में अपना वर्चस्व कायम करते हुए लड़कियों के अंडर-14 वर्ष आयु वर्ग का न केवल खिताब जीतने में सफलता हासिल की, बल्कि इसी स्कूल के लड़कों ने भी इसी वर्ग में फाइनल में प्रवेश कर लिया है। इस स्कूल ने सैक्रेड हार्ट स्कूल-26 को 9-1 से हराकर लड़कियों के 14 वर्ष आयु वर्ग का खिताब जीता और राजकीय कन्या मॉडल सीनियर सैकेंडरी स्कूल-20बी ने कार्मल कान्वैंट स्कूल-9 को 10-6 हराकर लड़कियों के 17 वर्ष आयु वर्ग का खिताब जीता।  राजकीय मॉडल सीनियर सैकेंडरी स्कूल-20डी ने लड़कों के 14 वर्ष आयु वर्ग के मुकाबलों में माऊंट कार्मल स्कूल-47 को 10-4 से और राजकीय मॉडल सीनियर सैकेंडरी स्कूल-32 ने के.बी.डी.ए.वी. स्कूल-7 को 8-4 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। लड़कों के अंडर-17 वर्ष आयु वर्ग के मुकाबलों में राजकीय मॉडल सीनियर सैकेंडरी स्कूल-20डी ने डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल-8 को 15-14 और श्री अरोङ्क्षबदो स्कूल-27 ने राजकीय मॉडल सीनियर सैकेंडरी स्कूल-32 को 6-4 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!