मैंगो मेले की वजह से दुकानें बंद, दुकानदार परेशान

Edited By ,Updated: 02 Jul, 2016 03:06 AM

mango shops closed because of the fair shopper upset

मैंगो मेले के चलते पिछले दो दिन दुकानें बंद रहीं। ताकि जाम की स्थिति न बने और लोगों को असुविधा न हो। वहीं दुकानदारों ने दुखड़ा सुनाते हुए कहा कि कि पिछले कई वर्षों से उनकी यहां पर दुकानें लगी हुई है।

 पिंजौर, (रावत): मैंगो मेले के चलते पिछले दो दिन दुकानें बंद रहीं। ताकि जाम की स्थिति न बने और लोगों को असुविधा न हो। वहीं दुकानदारों ने दुखड़ा सुनाते हुए कहा कि कि पिछले कई वर्षों से उनकी यहां पर दुकानें लगी हुई है। जिस वजह से उनके घर का गुजारा बड़ी मुश्किल से चलता है। लेकिन गत वीरवार को नगर निगम कर्मचारियों ने आकर उनकी दुकानें इसलिए बंद करा दी क्योंकि पिंजौर गार्डन में 25 वां मैंगो मेला आयोजित हो रहा है। 

और उनके अनुसार यदि ये दुकानें यहां पर लगती हैं तो ट्रैफिक की समस्या तथा जाम की दिक्कत लोगों को आने में परेशानी देंगी इस कारण जहां लोग आगामी 2 दिन मैंगो मेले का आनंद लेंगे। दुकानदारों ने प्रशासन से गुहार लगाई कि जब वो इतने वर्षों से यहां पर बैठकर अपनी दुकानें चला रहे हैं तो प्रशासन उन्हें यहीं पर एक पक्का ठिकाना देकर उन की पक्की दुकानें बनवा दें या उन्हें कही और स्थान दें ताकि वह वहां पर बैठकर अपनी दुकानों को चला सके।

 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!