न्यू पब्लिक स्कूल-18 ने इंटर स्कूल खेल प्रतियोगिता में लहराया अपना परचम

Edited By ,Updated: 30 Aug, 2016 07:29 PM

new public school 18 won in the inter school sports competition

लड़कियों के अंडर-17 आयु वर्ग के इंटर स्कूल बास्केटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल में न्यू पब्लिक स्कूल-18 ने जी.एन.पी.एस.-36 को 47-27 के अंतर से हराकर खिताब जीता।

चंडीगढ़ (लल्लन): लड़कियों के अंडर-17 आयु वर्ग के इंटर स्कूल बास्केटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल में न्यू पब्लिक स्कूल-18 ने जी.एन.पी.एस.-36 को 47-27 के अंतर से हराकर खिताब जीता। विजेता टीम की ओर से पूनम ने 22 अंक व पराजित टीम की ओर से गुरलीन ने 8 अंक हासिल किया। तीसरे स्थान के हुए मुकाबले में सेंट एनिस स्कूल-32 ने सैक्रेड हार्ट स्कूल-26 को 50-36 के अंतर से पराजित कर के तीसरा स्थान प्राप्त किया। विजेता टीम की ओर से गुरनिशा ने 43 अंक हासिल किया। 

 
क्रिकेट प्रतियोगिता: 
लड़को के अंडर-17 क्रिकेट प्रतियोगिता के क्वार्टरफाइनल मैच में सॉपिंस स्कूल-32 ने जी.एम.एस.एस.एस.-38 को 9 विकेट से हराकर प्रतियोगिता के सैमीफाइनल में प्रवेश किया। जी.एम.एस.एस.एस.-38 ने पहले खेलते हुए 17.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 74 रन ही बना सकी, जिसमें अभिषेक ने 26 रन व साहिल ने 14 व विशाल ने 8 रन बनाए। विजेता टीम की ओर से सुखमन ने 3 विकेट व प्रभीत ने 2 विकेट झटके। लक्ष्य का पीछा करते हुए सॉपिंस की ओर से मानव के 36 रन व गौरवदीप के 18 रनों की पारी की बदौलत 12 ओवर में 1 विकेट पर 74 रन बनाकर मैच जीत लिया। 
 
दूसरे मैच में जी.एन.पी.एस.-36 ने सेंट एनिस स्कूल-32 को 52 रनो से हराकर सैमीफाइनल में पहुंचा। जी.एन.पी.एस.-36 ने पहले खेलते हुए युवराज के 50 रन व निपुण के 36 तथा अर्जुन के 14 रनों की पारी की बदौलत 20 ओवर में 4 विकेट के नुक्सान पर 109 रन बनाए। पराजित टीम की ओर से मनन ने 21 रन देकर 2 विकेट झटके। जवाब में सेंट एनिस की पूरी टीम 14 ओवर में 57 रन पर सिमट गई। 

    Related Story

    IPL
    Chennai Super Kings

    176/4

    18.4

    Royal Challengers Bangalore

    173/6

    20.0

    Chennai Super Kings win by 6 wickets

    RR 9.57
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!