अब छात्रों को नहीं होगी एग्जाम टेंशन, बस DIAL करें ये नंबर

Edited By Punjab Kesari,Updated: 09 Feb, 2018 07:02 PM

now students will not have exam tension just dial this number

शिक्षा विभाग द्वारा 10वीं व 12वीं बोर्ड  की परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए छात्रों के लिए कुछ हैल्पलाइन नंबर जारी किए हैं।

चंडीगढ़ (रोहिला): शिक्षा विभाग द्वारा 10वीं व 12वीं बोर्ड  की परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए छात्रों के लिए कुछ हैल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। जिसमें हर सब्जैक्टसे संबंधित हैल्पलाइन बनाई है। मार्च में शुरू होने वाली बोर्ड की परीक्षाओं की तैयारी के दौरान आने वाली समस्याओं को लेकर छात्र इन हैल्पलाइन नंबर्स पर कॉल कर सकते हैं। यह हैल्पलाइन शुक्रवार को से शुरू हो रही है, जो 15 अप्रैल तक खुली रहेगी। छात्र अपनी समस्या को लेकर दोपहर 3 बजे से लेकर शाम 7.30  बजे तक संपर्क कर सकते हैं। छात्रों में एग्जाम की तैयारी को लेकर होने वाले तनाव को कम करने के लिए शिक्षा विभाग ने 16 लैक्चरर्स व मिस्ट्रैस के फोन नंबर की हैल्पलाइन जारी की है। अगर किसी छात्र को किसी विषय के बारे में कोई शंका या उसकी तैयारी को लेकर तनाव है तो टीचर  या स्कूल प्रिंसीपल से बात कर सकते हैं। इस हैल्पलाइन में हर विषय के टीचर को शामिल किया है।

 

हैल्पलाइन नंबर्स-
नाम-----------------------विषय-------------हैल्पलाइन नंबर
रछपाल सिंह-----------------पंजाबी-------------98778241&4
देवेंद्र सिंह-------------------गणित--------------9417&02&57
संगीता छाबड़ा----------------अंग्रेजी--------------98147&&191
नीनू राजवंशी----------------कैमिस्ट्री-------------946&656006
जसजीत कौर----------------साइंस---------------941751&655
सोनिया------------------इकोनामिक्स------------9501004&8&
कमलेश पठानिया-------------हिंदी----------------9478715&2&
शालिनी ------------------कामर्स---------------9878571188
ईडी खान-----------------इंगलिश---------------9779861199
ईशू गुप्ता------------------साइंस----------------946&58694&
योगिता खन्ना--------------अंग्रेजी----------------97804&8475
जसपाल कौर-------------ज्योग्राफी---------------9872&41016
कुलदीप सिंह------------फिजिक्स----------------981418&216
धीरजा----------------सोशल स्टडी--------------828&8&57&0
सुनीता शर्मा-------------  गणित---------------- 8427899810
सुनीता कपूर (काऊंसलर)--8054158996 (9वीं और 10वीं क्लास)

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!