पेपर लीक पेपर लीक मामले में अकाली कौंसलर डड्डी व गुरु जी समेत 27 के खिलाफ चार्जशीट दाखिल

Edited By Punjab Kesari,Updated: 18 Feb, 2018 09:36 AM

paper leak paper leak case

स्थानीय निकाय विभाग में वर्ष 2015 में विभिन्न पदों की भर्ती संबंधी हुए पेपर लीक मामले के संबंध में दर्ज केस में शनिवार को विजीलैंस ने अकाली कौंसलर शाम लाल गुप्ता उर्फ डड्डी व इस मामले के मास्टर माइंड संजय कुमार श्रीवास्तवा उर्फ गुरु जी समेत कुल 27...

मोहाली(कुलदीप) : स्थानीय निकाय विभाग में वर्ष 2015 में विभिन्न पदों की भर्ती संबंधी हुए पेपर लीक मामले के संबंध में दर्ज केस में शनिवार को विजीलैंस ने अकाली कौंसलर शाम लाल गुप्ता उर्फ डड्डी व इस मामले के मास्टर माइंड संजय कुमार श्रीवास्तवा उर्फ गुरु जी समेत कुल 27 आरोपियों के खिलाफ मोहाली की अदालत में चालान पेश कर दिया है। 

 

विजीलैंस ने शाम लाल गुप्ता उर्फ डड्डी, संजय कुमार श्रीवास्तवा उर्फ गुरु जी, संदीप सिंह, खुशवंत सिंह, गौरव शर्मा, मलविन्द्र सिंह, साहिल बंसल, हरवीर सिंह मान, दिलबाग सिंह, भगवान सिंह, गुरमेज सिंह गोल्डी, विनोद नैहरा, राय साहिब, मुशताक अहमद, शिव बहादुर सिंह, सैलेश कुमार सिंह, रणबीर सिंह रावत, अमित सागर, अमनदीप सिंह, सुखप्रीत सिंह सहित कुल 27 आरोपियों के खिलाफ आई.पी.सी. की धारा 420, 201 तथा 120बी तहत चालान पेश किया है। विजीलैंस अधिकारियों का कहना है कि इस केस में फिलहाल करप्शन एक्ट के तहत फिलहाल कोई आरोप सामने नहीं आया है, इसलिए अभी करप्शन एक्ट की धाराएं चालान में शामिल नहीं की गई हैं।

 

लाखों रुपए लेकर दिखाए गए थे पेपर :
जानकारी के मुताबिक विजीलैंस ने स्थानीय विभाग पंजाब में इंस्पैक्टर/सीनियर असिस्टैंट की भर्ती के लिए 8 नवम्बर 2015 को परीक्षा ली थी। उसके बाद 15 नवम्बर 2015 को जूनियर इंजीनियर व एस.डी.ओ. के पदों की भर्ती संबंधी परीक्षा ली गई थी। परीक्षा से पहले ही पेपर लीक हो गया था। विजीलैंस की जांच में पता चला था कि आवेदकों से लाखों रुपए लेकर उन्हें यह पेपर यू.पी. के लखनऊ शहर तथा दिल्ली के नजफगढ़ में दिखाए गए थे।

 

56 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर चुकी विजीलैंस :
पेपर लीक मामला सामने आने पर विजीलैंस ने 6 अप्रैल 2016 को केस दर्ज किया था। लोकल बॉडीज डिपार्टमैंट में यह मामला सामने आने के बाद पनसप, पुड्डा और सिंचाई विभाग पंजाब में भी भर्ती घोटाले सामने आए थे। 

 

अब तक विजीलैंस लोकल बॉडीज डिपार्टमैंट वाले केस में कुल 56 आरोपियों को नामजद कर चुकी है जिनमें से 27 खिलाफ आज चालान पेश कर दिया गया है। बाकी आरोपियों खिलाफ जांच चल रही है, जांच पूरी होने उपरांत उन्हें सप्लीमैंट्री चालान में शामिल किया जाएगा।
 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!