कुछ ऐसा दिखा लोगों में VIP नंबर लेने का क्रेज, जानें कौन सा नंबर कितने में बिका

Edited By ,Updated: 19 Feb, 2017 08:57 AM

vip number

रजिस्टरिंग एंड लाइसैंसिंग अथॉरिटी (आर.एल.ए.) की ओर से गाडिय़ों के रजिस्ट्रेशन की नई सीरीज सीएच 01 बीएल के वी.आई.पी. नंबरों के लिए आयोजित की गई नीलामी में इस बार वाहन मालिकों ने काफी उत्साह दिखाया। लिहाजा, नई सीरीज सीएच 01 बीएल का 0001 नंबर 6.70 लाख...

चंडीगढ़(आशीष) : रजिस्टरिंग एंड लाइसैंसिंग अथॉरिटी (आर.एल.ए.) की ओर से गाडिय़ों के रजिस्ट्रेशन की नई सीरीज सीएच 01 बीएल के वी.आई.पी. नंबरों के लिए आयोजित की गई नीलामी में इस बार वाहन मालिकों ने काफी उत्साह दिखाया। लिहाजा, नई सीरीज सीएच 01 बीएल का 0001 नंबर 6.70 लाख रुपए में बिका। 

 

इससे पहले रजिस्टरिंग एंड लाइसैंसिंग अथॉरिटी (आर.एल.ए.) ने गाडिय़ों के रजिस्ट्रेशन की नई सीरीज के वी.आई.पी. नंबरों के लिए नीलामी दिसम्बर-2016 में आयोजित की थी, जिसमें नोटबंदी का असर साफ नजर आया था और यह नीलामी इस बार की नीलामी के मुकाबले फीकी ही रही थी। अबकी बार की नीलामी ने साफ कर दिया है कि शहर में नोटबंदी का असर बिल्कुल खत्म हो चुका है। इस बार रजिस्टरिंग एंड लाइसैंसिंग अथॉरिटी (आर.एल.ए.) की ओर से नीलामी में रखे गए वी.आई.पी. नंबरों में से 104 लोगों ने खरीदे। बाकी156 नंबरों पर किसी ने बोली नहीं लगाई। यह नीलामी ऑन लाइन हुई। 

 

यह नोटबंदी का असर खत्म होने का ही नतीजा माना जा रहा है कि लोगों ने वी.आई.पी. नंबरों के लिए बढ़-चढ़कर बोली लगाई और 0001 नंबर गुरुसिमरन सिंह वालिया 6.70 लाख रुपए में खरीदने में कामयाब रहे। नीलामी में इसके लिए रिजर्व प्राइज पचास हजार रुपए रखी गई थी। आर.एल.ए. की ओर से गाडिय़ों के 260 वी.आई.पी. नंबरों के लिए 250 लोगों ने ऑन लाइन रजिस्ट्रेशन करवाया था। आर.एल.ए. ने इस बार  सीएच-01 बीएल सीरीज के वी.आई.पी. नंबरों की ऑनलाइन ऑक्शन की थी। शनिवार शाम 5 बजे ऑनलाइन ऑक्शन की प्रक्रिया पूरी हुई। इस बार की ऑक्शन से आर.एल.ए. काफी संतुष्ट नजर आया। 

 

कौन सा नंबर कितने में बिका :

- 0009 नंबर अटोप फास्ते नाइर प्राइवेट लिमिटेड ने 207000 रुपए में खरीदा। 

- 0002 दिलबार सिंह ने 131000 रुपए में खरीदा।

- 0005  नंबर देविंदर पाल सिंह ने 185000 रुपए में खरीदा।

- 0090  नंबर पूर्व मेयर अनु चतरथ ने 40000 रुपए में खरीदा। 

-1111 नंबर 177000 रुपए में बिका।

- 9999 नंबर 97000 रुपए में बिका।

- 0006 नंबर 96000 रुपए में बिका।

- 0008 नंबर 95000 रुपए में बिका।

- 0007 नंबर 90000 रुपए में बिका।

- 0003 नंबर 87000 रुपए में बिका।

- 0011 नंबर 82000 रुपए में बिका।

- 0004 नंबर 80000 रुपए में बिका।

- 0786 नंबर 69000 रुपए में बिका।

- 0013 नंबर 65000 रुपए में बिका।

- 0099 नंबर 63000 रुपए में बिका।

- 7777 नंबर 50000 रुपए में बिका।

- 0055 नंबर 46000 रुपए में बिका।

- 0027 नंबर 45000 रुपए में बिका।

- 0057 व 0018 नंबर 41000 रुपए में बिके। 

- 0021 नंबर 39000 रुपए में बिका।

- 0077 नंबर 38000 रुपए में बिका।

- 0031 नंबर 37000 रुपए में बिका।

- 0101, 0044, 0999 नंबर 36000 रुपए में बिके।

- 0010, 0015,1000 नंबर 35000 रुपए में बिके।

- 0100 नंबर 34000 रुपए में बिका।

- 0012 नंबर 33000 रुपए में बिका।

- 0900 नंबर 32000 रुपए में बिका।

- 5555 नंबर 31000 रुपए में बिका।

- 0075 नंबर 30000 रुपए में बिका।

- 0111 नंबर 28000 रुपए में बिका।

- 0019 नंबर 5000 रुपए में बिका।

- 0020 नंबर 27000 रुपए में बिका।

- 0123 नंबर 26000 रुपए में बिका।

- 0062 व 0025 नंबर 25000 में 

- 0016 व 0028 नंबर 24000 रुपए में बिके।

- 0060 व 0404 नंबर 25000 में बिके।

- 0034, 0040, 9000, 0500 व 1313 नंबर 23000 रुपए में बिके। 

- 0050, 1234 व 4444 नंबर 22000 रुपए में बिके।

- 0042, 0029, 0023, 0045, 0078, 0222, 8000, 0333 व 3000 नंबर 21000 रुपए में बिके।

- 0069, 2000, 2222, 0043, 0014, 0071, 0081, 0091, 0051, 0070, 0444, 0098, 0600 व 0700 नंबर 20000 रुपए में बिके।

- 0303 व 2020 नंबर 15000 रुपए में बिके। 

- 1212 नंबर 13000 रुपए में बिका।

- 2727, 3232, 2424, 7979 व 0990 नंबर 11000 रुपए में बिके।

- 0909 नंबर 12000 रुपए में बिका। 

- 8080, 0707, 0789, 0313, 0505, 0606, 1414, 2345, 6363, 0234, 0440, 0919, 7575, 1011 व 2829 नंबर 10000 रुपए में बिके।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!