आतंकवाद से निपटने के लिए सुरक्षा तंत्र बनाएंगे भारत और चीन

Edited By ,Updated: 19 Nov, 2015 11:52 PM

india and china will create a safety net to deal with terrorism

भारत और चीन पहली बार सुरक्षा संबंधी विभिन्न मुद्दों पर सहयोग एवं समन्वय बढ़ाने के लिए आज अपने गृह मंत्रियों के नेतृत्व में एक मंत्रिस्तरीय तंत्र बनाने पर सहमत हुए।

बीजिंग: भारत और चीन पहली बार सुरक्षा संबंधी विभिन्न मुद्दों पर सहयोग एवं समन्वय बढ़ाने के लिए आज अपने गृह मंत्रियों के नेतृत्व में एक मंत्रिस्तरीय तंत्र बनाने पर सहमत हुए। इन मुद्दों में सीमा पार आतंकवाद, तस्करी और मादक पदार्थ की तस्करी पर अंकुश शामिल है। मंत्रिस्तरीय तंत्र बनाने के निर्णय पर सहमति तब बनी जब गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने यहां चीन के प्रधानमंत्री ली केकियांग और गृह मंत्री गुआे शेंगकुन से बातचीत की।  

सिंह ने ली और गुआे के साथ अपनी बैठकों के बाद मीडिया को बताया कि मंत्रिस्तरीय तंत्र सुरक्षा संबंधी मुद्दों पर तैयार किये जाने वाले व्यापक सहमतिपत्र के बाद बनाया जाएगा। यह गुआे की अगले वर्ष भारत यात्रा के दौरान अस्तित्व में आएगा। यह समिति आतंकवाद, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था संबंधी मुद्दोंं, सीमा पार अपराधों, साइबर अपराधांे एवं मादक पदार्थ तस्करी जैसे मुद्दों से निपटेगी।   
 
उन्होंने कहा, ‘‘अब से सभी मुद्दों से समिति निपटेगी, जिसकी सह अध्यक्षता दोनों देशों के गृह मंत्री करेंगे।’’ उन्होंने कहा कि समिति प्रगति की समीक्षा करने के लिए प्रत्येक वर्ष बैठक करेगी। उन्होंने कहा, ‘‘दोनों पक्ष आतंकवाद की पहचान समान खतरे के तौर पर करते हैं। यह एक अंतरराष्ट्रीय एवं सीमापार खतरा है जिसे हमारी संयुक्त प्रतिक्रिया की जरूरत है।’’ उन्होंने कहा कि यह बिंदु ली के साथ वार्ता में रेखांकित हुए।  

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!