लाला जगत नारायण मेला: ‘ऐसे मेले युवा वर्ग को अपनी विरासत के साथ जोडने में होते हैं सहायक’

Edited By Punjab Kesari,Updated: 19 Feb, 2018 01:27 PM

8th international lala jagat narayan samyakarta yogchari mela

पंजाब केसरी ग्रुप देश व मानवता की रक्षा के लिए वचनबद्ध  श्री विजय चोपड़ा जी ने कहा कि पंजाब केसरी ग्रुप के संस्थापक अमर शहीद लाल जगत नारायण ने पंजाब की एकता व अखंडता को कायम रखने, पंजाब में अमन-शांति स्थापित करने के लिए, ङ्क्षहदू सिख आपसी भाईचारे व...

पंजाब केसरी ग्रुप देश व मानवता की रक्षा के लिए वचनबद्ध 
श्री विजय चोपड़ा जी ने कहा कि पंजाब केसरी ग्रुप के संस्थापक अमर शहीद लाल जगत नारायण ने पंजाब की एकता व अखंडता को कायम रखने, पंजाब में अमन-शांति स्थापित करने के लिए, ङ्क्षहदू सिख आपसी भाईचारे व प्रेम की जड़ों को मजबूत करने के लिए अपने प्राणों की आहुति दी। उन्होंने कहा कि देश की आजादी के संघर्ष में अपनी माता के साथ उन्हें जेल में जाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ था, जब वह मात्र 8-10 माह के थे। पंजाब केसरी ग्रुप देश व समस्त मानवता की रक्षा के लिए सुदृढ़ संकल्प लिप्त ही नहीं बल्कि वचनबद्ध भी है।

कपूरथला, (मल्होत्रा, गुरविंद्र कौर): कला सागर कल्चरल सोसायटी (रजि.) कपूरथला की ओर से 8वां अंतर्राष्ट्रीय लाला जगत नारायण सभ्याचारक यादगारी मेले का आयोजन स्थानीय विरसा विहार में सोसायटी अध्यक्ष सुखविन्द्र सिंह सागर की अध्यक्षता में करवाया गया, जिसमें श्री विजय चोपड़ा जी मुख्यातिथि एवं डा. बख्शीश सिंह सागर, कर्मपाल ढिल्लों, एस.एम.ओ. डा. जसविन्द्र कुमारी, जसपाल सिंह नाहर व प्रवीन कौर विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। मेले की प्रधानगी एडवोकेट परमजीत सिंह, शिव सेना (बाल ठाकरे) पंजाब के वरिष्ठ नेता जगदीश कटारिया, रणजीत सिंह खोजेवाल, श्री मणि महेश मंदिर के अध्यक्ष अशोक अरोड़ा ने की। सभ्याचारक मेले का उद्घाटन ओम बराइडल स्टूडियो के मालिक धीरज सेतिया ने किया। समारोह की शुरूआत मुख्यातिथि श्री विजय चोपड़ा, प्रो. सुखविन्द्र सागर, पवन सूद, ई.टी.ओ. यश गिल्ल, डा. सुभाष चंद्र, नरिन्द्र प्रसाद पंछी, रमेश मेहरा, जी.एस. रंधावा, पंडित किशोरी लाल द्वारा ज्योति प्रज्वलित कर की गई। अपने संबोधन में मुख्यातिथि श्री विजय चोपड़ा जी ने कहा कि पंजाब की अमीर विरासत को दर्शाते ऐसे सभ्याचारक मेले युवा वर्ग को अपनी विरासत के साथ जोडऩे में सहायक सिद्ध होते हैं। उन्होंने कहा कि कला सागर द्वारा जब प्रदेश में आतंकवाद का दौर चल रहा था, उस समय शहीद लाला जगत नारायण जी के नाम पर मेला करवाना एक बड़ी बात थी, क्योंकि तब पंजाब एक बहुत ही नाजुक स्थिति में से गुजर रहा था।

 

सरदूल सिकंदर को 8वां अंतर्राष्ट्रीय लाला जगत नारायण कला सागर अवार्ड
मेले के दौरान प्रसिद्ध अंतर्राष्ट्रीय गायक सरदूल सिकंदर को 8वें अंतर्राष्ट्रीय लाला जगत नारायण कला सागर अवार्ड से सम्मानित किया गया। उन्होंने मां की ममता पर एक गाना गाकर उपस्थित दर्शकों को भावुक कर दिया। अपने संबोधन में गायक सरदूल सिकंदर ने कहा कि समाज में युवा वर्ग को सही दिशा देने के लिए नशे व गैंगस्टर स्टाइल के गाने नहीं गाने चाहिएं। युवा वर्ग देश व समाज का भविष्य है। सभ्याचारक मेले के दौरान अंतर्राष्ट्रीय गायक दविन्द्र दयालपुरी, नेहा शर्मा, दीश दबुर्जी, लक्की गायक, रोशन रंधावा आदि ने अपने फन का प्रदर्शन करते हुए उपस्थिति को झूमने पर विवश कर दिया।

इन्होंने भी की शिरकत
इस अवसर पर सोसायटी सरपरस्त पवन कुमार सूद, राजा गुरप्रीत सिंह, दविन्द्र शर्मा, पूर्व अध्यक्ष नगर कौंसिल एड. परमजीत सिंह, चेयरमैन जिला योजना बोर्ड अमरवीर सिंह लाली, पी.ए.टू राणा गुरजीत सिंह बलजीत सिंह बाजवा, डी.एस.पी गुरमीत सिंह, एस.एच.ओ गब्बर सिंह, ट्रैफिक इंचार्ज इंस्पैक्टर दर्शन लाल, धर्मपाल ग्रोवर, जसपाल सिंह पनेसर, रमेश मेहरा, शिक्षा मेहरा, परमजीत सिंह गिल्ल, इन्द्रपाल, विवेक गिल्ल, सुभाष भार्गव, जसविन्द्र सिंह सोढी, गुरविन्द्र कौर आदि उपस्थित थे।


सोसायटी द्वारा जारी सोवीनार का विमोचन किया
आए मेहमानों का स्वागत करते हुए कला सागर कल्चरल सोसायटी कपूरथला के अध्यक्ष प्रो. सुखविन्द्र सिंह सागर ने कल्चरल सोसायटी द्वारा समय-समय पर किए जाने वाले कार्यों संबंधी विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने कहा कि देश की एकता व अखंडता, हिंदू सिख भाईचारक सांझ को बनाए रखने के लिए जो शहीद लाला जगत नारायण जी ने अपने प्राणों की आहुति दी थी, उसे हमेशा-हमेशा याद रखा जाएगा। समाज में उपलब्धियां हासिल करने वाले व नि:स्वार्थ सेवा करने वाले लोगों को मुख्यातिथि श्री विजय चोपड़ा जी द्वारा सम्मानित किया गया। लायलपुर खालसा कालेज जालंधर के प्रिं. डा. गुरपिन्द्र सिंह समरा को बैस्ट प्रिंसीपल आफ गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी का अवार्ड दिया गया। मुख्यातिथि द्वारा कला सागर कल्चरल सोसायटी द्वारा जारी किए गए सोवीनार का विमोचन किया गया। दिव्य ज्योति जागृति संस्थान की ओर से लगाई गई प्रदर्शनी विशेष आकर्षण का केंद्र रही। स्वामी मनजोत जी ने युवा वर्ग को विशेष संदेश में अपने अमीर पंजाबी विरसे व देशभक्ति से जोडऩे के लिए प्रेरित किया। मंच संचालक की भूमिका कंवर इकबाल सिंह तथा प्रो. नीरू नागपाल ने बाखूबी निभाई।
 

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!